योगी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, बिजली दरों में 50 फीसदी की कटौती

उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए आधी की बिजली दरें

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके बताया है कि किसानों की बिजली दरें आधी कर दी गई हैं। ये फैसला जनवरी से ही लागू हो जाएगा। लगभग 13 लाख उपभोक्ताओं को इसका फायदा मिलेगा। राज्य सरकार पावर कार्पोरेशन को अनुदान देकर इसकी भरपाई करेगी। यह किसानों को योगी सरकार की तरफ से मिलने वाला नवीनतम उपहार है।

सरकार द्वारा लिए किए गए फैसले के मुताबिक किसानों की बिजली दरों में 50 फीसदी कमी की गई है। अब नई दरों के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में जहां 2 रुपये प्रति यूनिट की दर से किसानों को बिल देना होता था वहीं अब सिर्फ एक रुपये प्रति यूनिट बिल देना होगा। फिक्स चार्ज 70 रुपये के  बजाय 35 रुपये प्रति हॉर्स पॉवर होगा। इसी तरह, अनमीटर्ड कनेक्शन के लिए फिक्स चार्ज 170 रुपये प्रति हॉर्सपावर से घटाकर 85 रुपये प्रति हार्स पावर कर दिया गया है।

योगी सरकार के इस फैसले पर किसानों ने खुशी जताई है। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने सीएम योगी के प्रति आभार जताया है। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि किसानों की बिजली दर आधी करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करते हैं। साथ ही कहा कि मुफ्त और सस्ती बिजली देने के मामले में उपभोक्ता परिषद का फार्मूला पूरी तरह हिट रहा है।

यह भी बता दिया जाए कि पिछले कुछ दिनों में ही राज्य में कई नई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है। उत्तर प्रदेश में विकास कार्यों को तेजी देने के लिए सीएम योगी निरंतर प्रयासरत हैं। ऐसे में योगी सरकार का ये फैसला भी किसानों के लिए काफी राहत देने वाला और लाभदायक होने वाला है।

Send this to a friend