लाउडस्पीकर विवाद- ‘योगी मॉडल’ ने दिखाई शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की राह

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर हटाने तथा आवाज़ घटाने का काम कर रही है उत्तर प्रदेश की सरकार

देश में इन दिनों धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने पर विवाद गहराता जा रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में विभिन्न धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का काम कर रही है। अब तक विभिन्न धर्मों के धार्मिक स्थलों से 21,963 लाउडस्पीकर हटाए जा चुके हैं। सरकार ने इस मुद्दे पर एक बड़ी कार्रवाई के तहत लाउडस्पीकर की ध्वनि सीमा कम करने और धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का आदेश दिया था। इस आदेश के बाद अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए अब तक 52,000 से ज्यादा लाउडस्पीकरों की ध्वनि सीमा घटाई है।

  वहीं प्रशासन ने 30,000 धर्मगुरुओं से बातचीत कर शांतिपूर्ण तरीके से इस फैसले को लागू करने में सफलता हासिल की है। पहले यह आशंका जताई जा रही थी कि इस कदम को लागू करने पर मुस्लिम समुदाय से विरोध होने की संभावना है। लेकिन सरकार ने यह मामला आपसी समझ बूझ के साथ निपटाया है। इसके परिणामस्वरूप, विशेष बात यह रही है कि हिंदू हों या मुसलमान सभी धर्म के लोगों ने स्वयं अपने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का काम किया है। वहीं, कुछ जगहों पर पुलिस प्रशासन की मदद से लाउडस्पीकरों को हटाया गया है।

गौरतलब है कि इस फैसले को लागू करने में कहीं कोई विरोध नहीं हुआ। हर समुदाय ने समर्थन देते हुए इस फैसले को लागू किया। यह आपसी समझ के बिना नहीं हो सकता था। इससे साफ जाहिर है कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने केवल वोट हासिल करके सिर्फ चुनाव नहीं जीते, बल्कि साथ ही लोगों के दिल भी जीते हैं। जिसका नतीजा स्पष्ट देखा जा सकता है।

बीजेपी नेताओं का कहना है कि योगी मॉडल ने देश को एक राह दिखाई है जिस पर चल कर समाज के सभी वर्ग शांतिपूर्ण सहअस्तित्व की भावना के साथ रह सकते हैं और विकास के पथ पर आगे बढ़ सकते हैं।

Send this to a friend