हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार संभाली उत्तर प्रदेश की कमान

योगी से साथ 52 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक उप-मुख्यमंत्री बनाए गए
उत्तर प्रदेश की बागडोर एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथ में आ गई है। शुक्रवार को योगी आदित्याथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी एवं आरएसएस के प्रमुख नेताओं की उपस्थिती में विधिवत मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के बने हैं। सालों से चला आ रहा मिथक भी इसी के साथ टूट गया है। दरअसल 37 सालों से कोई भी मुख्यमंत्री राज्य में दूसरी बार सत्ता में नहीं आ पाया था। लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार फिर सत्ता में आकर एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है। वहीं केशव प्रसाद मौर्य ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली। विधानसभा चुनाव हारने के बाद फिर से उन्होंने डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी संभाली है। उनके साथ ब्रजेश पाठक भी उप-मुख्यमंत्री बनाए गए हैं।
इससे पहले गुरुवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में दौरान योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना गया था। जिसके बाद योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया था। गुरुवार शाम को सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में बनाए जाने वाले मंत्रियों की सूची राज्यपाल को सौंपी थी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि, “जनता ने योगी को फिर से मुख्यमंत्री बनाया। हमने तो बस आज नेता चुना है। उन्होंने कहा कि हमने आज एक बार फिर से उन्हें दल नेता जरूर चुना है परंतु प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव की प्रक्रिया की शुरुआत में ही कह दिया था कि हम उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एक बार फिर से सुशासन की सरकार बनाने जा रहे हैं।”
उल्लेखनीय है कि सीएम योगी के शपथग्रहण समारोह को लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को सजाया गया था। लखनऊ में बड़े पैमाने पर पोस्टर-होर्डिंग लगाए गए। उत्तर प्रदेश में करीब 37 साल बाद किसी सरकार ने सत्ता में दोबारा वापसी की है। इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता का तहे दिल से भार व्यक्त किया है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद कहा। गोरखपुर से पांच बार योगी आदित्यनाथ सांसद रह चुके हैं। हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में गोरखपुर सीट से योगी आदित्यनाथ पहली बार निर्वाचित हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर लड़ा था। विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 273 सीटों पर जीत हासिल हुई है। इसके अलावा समाजवादी पार्टी को 125 सीटों पर जीत मिली है। जबकि कांग्रेस को 2 और बसपा को 1 सीट ही पर संतोष करना पड़ा है।