रूस-यूक्रेन जंग को लेकर अमेरिका भारत से जारी रखेगा बातचीत

जापान में होने वाले शिखर सम्मेलन से पहले अमरीकी राष्ट्रपति बाइडेन की होगी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाक़ात

रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष को लेकर भारत और अमेरिका के अलग-अलग पक्ष नजर आए। जहां भारत ने अपना पक्ष संतुलित रखा तो वहीं अमेरिका ने यूक्रेन को अपना सहयोग दिया। इस बीच अब व्हाइट हाउस का एक संकेत सामने आया है। अमेरिका ने संकेत दिया है कि यूक्रेन के मुद्दे पर भारत के साथ बातचीत जारी रखेगा। क्वाड शिखर सम्मेलन में भी यह सिलसिला जारी रहेगा।

 दरअसल अगले महीने जापान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन की मुलाकात होने वाली है। ऐसे में व्हाइट हाउस का यह संकेत सामने आया है कि यूक्रेन के मुद्दे पर अमेरिका भारत के साथ उस समय भी बातचीत जारी रखेगा। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि आप जानते हैं इस युद्ध में यूक्रेन के लोगों का समर्थन करने के हमारे दृष्टिकोण के बारे में भारत में नेताओं के साथ कई बार हमारी बातचीत हुई है। चाहे बात प्रतिबंध की हो या किसी तरह की मदद की। हम इस बैठक में भी भावना व्यक्त करेंगे।

 जेन साकी ने कहा कि अगले महीने होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन में यूक्रेन के मुद्दे को कैसे उठाया जाएगा इस पर चर्चा की जाएगी। रूस के साथ अपने संबंधों को सीमित करने और यूक्रेन पर आक्रमण का विरोध करने के लिए भारत पर बढ़ते पश्चिमी दबाव के बीच उनकी टिप्पणी आई है। भारत ने अब तक यूक्रेन पर रूसी हमले की निंदा नहीं की है। लेकिन भारत ने अपना पक्ष रखते हुए बातचीत और कूटनीति के माध्यम से युद्ध का हल निकालने की बात कही है।

 क्वाड सम्मेलन 24 मई को जापान में हो सकता है। जिसमें जापान, भारत, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका शामिल होंगे। व्हाइट हाउस ने इसकी घोषणा बुधवार को की। जापान में इस सम्मेलन से पहले राष्ट्रपति बाइडन प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात भी करेंगे। हालांकि क्वाड शिखर सम्मेलन की निश्चित तारीख की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक यह 24 मई को हो सकता है।

Send this to a friend