पश्चिम बंगाल उपचुनाव में मतदान करते पकड़ा गया बांग्लादेशी

30 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव संपन्न हुए। ये उपचुनाव दिनहाटा, नदिया की शांतपुर, उत्तर 24 परागना की खरदा और दक्षिण 24 परगना जिले की गोसाबा में हुए। इस दौरान बीजेपी के एक सदस्य ने कथित तौर पर एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ लिया, जो उपचुनाव के दौरान अपना वोट डालने आया था। यह घटना राज्य के उत्तर 24 परगना जिले के खरदा विधानसभा क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक बीजेपी उम्मीदवार जॉय साहा ने खरदा में एक ‘फर्जी मतदाता’ को पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बीजेपी सदस्य का कहना है कि ‘’आदमी एक बांग्लादेशी घुसपैठिया है। वह यहां टीएमसी के पक्ष में वोट डालने आया था।‘’ उन्होंने इस घटना के बारे में भारतीय चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज करवाई है।
वहीं इस मामले में बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा कि, ‘‘ढाका के रहने वाले बांग्लादेशी मतदाता को बंगाल उपचुनाव में टीएमसी को वोट देते हुए पकड़ा। ऐसा लगता है कि टीएमसी यह जानती है कि पश्चिम बंगाल के स्थानीय मतदाता अब ममता बनर्जी को वोट नहीं देंगे। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि, ‘‘आश्चर्य है कि क्या अगले चुनाव में टीएमसी पाकिस्तान से मतदाताओं को बंगाल चुनावों में धांधली करने के लिए लाएगी?”


बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें एक व्यक्ति को बांग्लादेशी मूल के बारे में पूछे जाने पर स्वीकार करते हुए देखा जा सकता है। यह पूछे जाने पर कि वह मतदान केंद्र पर क्यों आया, इस पर व्यक्ति ने जवाब दिया कि, मैंने गलती की है। उस व्यक्ति ने तब कबूल किया कि वह ढाका का रहने वाला है। इस बीच मीडियाकर्मी व्यक्ति से पूछताछ करते रहे कि उसने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कैसे की।
उल्लेखनीय है कि उपचुनाव के दौरान फर्जी मतदाता के वोट डालने से अब राजनीति और तेज हो गई है। यहां तक कि आम जनता भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया दे रही है। आम जनता का भी कहना है कि टीएमसी बांग्लादेश से एक मतदाता लाकर चुनाव में धांधली कर रही है। इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं है।

Send this to a friend