हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं यूपी के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य….

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथू विधानसभा सीट से लड़ सकते हैं चुनाव, करीबी अरुण अग्रवाल प्रभारी किया नियुक्त
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया तो उसके बाद से लगातार यह चर्चा हो रही थी कि वे इस बार किस सीट से चुनाव लड़ेंगे। अब चर्चाएं तेज हैं कि मौर्य अपने गृह जनपद कौशाम्बी की सिराथू विधानसभा सीट से हुंकार भर सकते हैं। इसकी संभावना प्रबल हो गई है। उप-मुख्यमंत्री के करीबी और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरुण अग्रवाल को सिराथू विधानसभा का प्रभारी भी नियुक्त कर दिया गया है।
हालांकि इससे पहले डिप्टी सीएम के प्रयागराज उत्तरी, फाफामऊ और पड़ोसी जिले कौशांबी की सिराथू विधानसभा में से किसी एक सीट पर चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे। सिराथू विधानसभा क्षेत्र से केशव प्रसाद मौर्य के चुनाव लड़ने की संभावना इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि वह काफी लंबे समय से कौशांबी जिले में सक्रिय हैं। इसी क्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने डिप्टी सीएम के करीबी अरुण अग्रवाल को सिराथू विधानसभा का प्रभारी बना दिया है। इसके बाद अब सियासी गलियारे में यही चर्चा है कि केशव मौर्य सिराथू विधानसभा से ही चुनाव लड़ेंगे।
हालांकि कयास अभी यह लगाए जा रहे हैं कि यदि केशव प्रसाद मौर्य किसी वजह से सिराथू से चुनाव नहीं लड़ते हैं तो फिर भाजपा उन्हें प्रयागराज की शहर उत्तरी विधानसभा सीट या फिर फाफामऊ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा सकती है। बीजेपी के जिलाध्यक्ष के मुताबिक डिप्टी सीएम वास्तव में चुनाव कहां से लड़ेंगे यह निर्णय पार्टी का संसदीय बोर्ड ही लेगा।