हम यूनिफॉर्म सिविल कोड का समर्थन करते हैं, अवसर मिला तो सख्ती से लागू करेंगे–योगी आदित्यनाथ

नए भारत में विकास सबका होगा, मगर तुष्टिकरण किसी का नहीं होगा

देशभर में हिजाब के मुद्दे पर मचे शोरशराबे के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूनिफॉर्म सिविल कोड के मुद्दे पर कड़ा बयान दिया। उन्होने साफ शब्दों में कहा है कि वो यूनिफॉर्म सिविल कोड का समर्थन करते हैं और अवसर मिला तो वो इसे पूरी सख्ती से लागू भी करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम पर योगी ने दावा किया कि इस चुनाव में बीजेपी की जीत निश्चित हैं। पार्टी 300 सीटों से अधिक जीतने वाली है। जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की नेतृत्व क्षमता को स्वीकारा है।

इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि ये देश संविधान से चलेगा न कि शरीयत से। गौरतलब है कि उन्होंने इससे पहले भी कर्नाटक बुर्का मामले पर कहा था कि इस देश का तंत्र भारतीय संविधान से चलता है न कि शरीयत या इस्लामी कानून से। किसी को भी अपनी मजहबी आस्था देश पर और इसके संस्थानों पर थोपनी नहीं चाहिए।

वहीं कट्टरपंथियों को चेतावनी देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “ये लोग जान लें ये नया भारत है। दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी का भारत है। इस नए भारत में विकास सबका होगा, मगर तुष्टिकरण किसी का नहीं होगा। ये नया भारत संविधान के हिसाब से चलेगा। शरीयत के हिसाब से नहीं। गजवा-ए-हिंद का सपना कयामत के दिन तक भी साकार नहीं होगा।”

Send this to a friend