हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
हम जातिवाद और संप्रदायवाद में भरोसा नहीं करते–नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत का दावा किया
पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। ऐसे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी भरोसा जताया है कि विधानसभा चुनावों के नतीजे बीजेपी के लिए सकारात्मक होंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय मंत्री ने विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत के दावे के साथ-साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यों और उनके हिंदुत्व पर भी अहम बयान दिया।
नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी के शासन की जमकर तारीफ की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में कानून का राज कायम करने में सफल रही है। प्रदेश सरकार ने राज्य में गरीबों के लिए कई विकास कार्य किए हैं। योगी राज में कई अहम बदलाव राज्य में देखने को मिल रहे हैं। इन्हीं विकास कार्यों के चुनावों में सकारात्मक नतीजे देखने को मिलेंगे।
साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि योगी जी एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने यूपी को एक अलग दिशा प्रदान की है। पहले राज्य में गुंडाराज हुआ करता था लेकिन अब योगी शासन में राज्य में कानून का राज स्थापित किया और गुंडा राज को खत्म किया है। वहीं उनके हिंदुत्व पर बोलते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि “हम जातिवाद और संप्रदायवाद में भरोसा नहीं करते। यूपी के लोग समाजवादी पार्टी और लोकदल के गठबंधन को नकार देंगे।”
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों पर कहा कि चुनावों के नतीजे बीजेपी के लिए सकारात्मक रहेंगे। केंद्रीय मंत्री ने विश्वास जताया कि बीजेपी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में फिर से सरकार बनाएगी। साथ ही पंजाब में एक बड़ी ताकत के रूप में उभरेगी।
गडकरी ने उत्तर प्रदेश के किसानों में बीजेपी के प्रति नाराजगी के मुद्दे पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि केंद्र और प्रदेश की सरकार ने किसानों के लिए जितने काम किए हैं, उतने कभी भी किसी दूसरी सरकार ने नहीं किए। गन्ना, मक्का, चावल और गेहूं के अतिरिक्त स्टॉक को बायो इथेनॉल में तब्दील करने के लिए उठाए गए उपायों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अन्न दाता अब ऊर्जा दाता बन रहे हैं। इससे किसानों की आय में भी मजबूती आई है।