प्रेस-वार्ता में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला

अहमदाबाद ब्लास्ट मामले में अदालती फैसले पर सपा को घेरा

देश में कई प्रमुख समस्याओं में से एक आतंकवाद है जिसको लेकर हर पार्टी बयानबाजी भी करती रहती है। इसी क्रम में एक प्रेस वार्ता में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि आतंकवाद के मामले में भाजपा जीरो टालरेंस नीति अपनाती है और सपा आतंकवादियों के फुल संरक्षण की सोच रखती है।

अनुराग ठाकुर ने 2008 अहमदाबाद ब्लास्ट मामले का जिक्र किया और कहा कि यह तब हुआ था, जब नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे। आतंकवादियों द्वारा किए एक साथ किए गए कई विस्फोटों में 56 लोगों की मौत हुई थी, वहीं सैकड़ों लोग घायल भी हुए थे। अब उस मामले पर अदालत का फैसला आया और इसपर सपा ने चुप्पी साधी हुई है। उन्होंने आगे कहा, ‘हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। गौरतलब है कि इस मामले में  49 दोषियों को दोषी पाया गया है जिसमें 38 को मौत की सजा, जबकि 11 को उम्रकैद की सजा मिली है।’

हालांकि, अभी इस मामलो को लेकर सपा के किसी भी नेता का बयान नहीं आया है ऐसे में अब देखना होगा कि अनुराग ठाकुर के इन तमाम आरोपों के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं का क्या बयान सामने आता है। बता दिया जाए कि अहमदाबाद के इस हादसे की तहक़ीक़ात के दौरान आजमगढ़ का नाम उभर कर सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं ने काफी होहल्ला मचाया था।

देश में कई प्रमुख समस्याओं में से एक आतंकवाद है जिसको लेकर हर पार्टी बयानबाजी भी करती रहती है। इसी क्रम में एक प्रेस वार्ता में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि आतंकवाद के मामले में भाजपा जीरो टालरेंस नीति अपनाती है और सपा आतंकवादियों के फुल संरक्षण की सोच रखती है।

Send this to a friend