गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात, बिजली संकट को लेकर हुई चर्चा

कोला-संकट के बीच गर्मियों में बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने के उपायों पर विचार-विमर्श

मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की केंद्रीय मंत्रियों के साथ एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में बिजली मंत्री आरके सिंह, कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद रहे। इस बैठक में पूरे देश में कोयले की कमी की वजह से बिजली संकट की आशंका को लेकर चर्चा हुई।

दरअसल एक रिपोर्ट के मुताबिक गर्मी की शुरुआत होने के साथ ही देश के बिजली संयंत्रों में कोयला भंडार 9 साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। कोरोना काल के दौरान लोकडाउन के बाद पटरी पर लौट रही औद्योगिक गतिविधियों के चलते फैक्ट्रियों और उद्योगों में बिजली की खपत बढ़ीहै, जिसके कारण इस स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। वैसे भी गर्मियों में आमतौर पर बिजली की मांग बढ़ जाया करती है।

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर एवं मध्य भारत के अधिकतर इलाकों में अप्रैल में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने वाला है। ऐसे में बिजली की मांग का बढ़ना तय है। जिसके लिए देश के कई हिस्सों में अभी से ही बिजली कटौती शुरू भी हो चुकी है। देश में बिजली संकट की आशंका के चलते केंद्र की चिंता और बढ़ गई है। जिसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह बैठक की।

 भीषण गर्मी के बीच देशभर में बिजली संकट और गहराने वाला है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश, पंजाब महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कोयले की भारी किल्लत हो गई है। बिजली की बढ़ती मांग और कोयले की कमी के कारण कटौती भी बढ़ रही है। इससे जहां एक ओर सामान्यजन प्रभावित होने वाला है, वहीं दूसरी ओर औद्योगिक उत्पादन पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है। केंद्र सरकार हालात को काबू में लाने का हर संभव प्रयास कर रही है।

Send this to a friend