यूपी में योगी के चेहरे पर लड़ रहे चुनाव, योगी हर हाल में बनेंगे मुख्यमंत्री- अमित शाह

स्कूल के ड्रेस कोड मामले में अदालत जो फैसला देगी उसका सभी को पालन करना चाहिए

कर्नाटक में शुरू हुआ बुर्का विवाद मामले की आंच अब देश के कई राज्यों में पहुंच चुकी है और मामले को लेकर राजनीतिक माहौल गरम है। इसी बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने का इस मामले में कहना है कि सभी छात्रों को ड्रेस कोड का पालन करना चाहिए। हम ड्रेस कोड या यूनिफॉर्म के पालन करने का समर्थन करते हैं। फिलहाल यह मामला कोर्ट में है और कोर्ट जो फैसला दे उसे सभी का मानना चाहिए।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “मेरा व्यक्तिगत मानना है कि स्कूल के ड्रेस कोड या यूनिफॉर्म का पालन सभी को करना चाहिए। हालांकि यह मामला कोर्ट में हैं। कोर्ट ने अभी स्टे दिया है। कोर्ट सुनवाई कर रही है। अदालत जो फैसला दे उसे मानना चाहिए। मेरी व्यक्तिगत मान्यता तब तक ही रहती है जब तक अदालत फैसला नहीं देती है। लेकिन अगर अदालत इस पर फैसला देती है तो मुझे भी इसको स्वीकार करना चाहिए।”

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री ने उत्तर प्रदेश के सीएम चेहरे को लेकर कहा कि, “हम योगी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ रहे हैं। इसलिए हर हाल में वही मुख्यमंत्री बनेंगे। चाहे हमारी कितनी भी सीटें क्यों न आएं।” गृह मंत्री ने आगे कहा कि “सीएम योगी ने प्रदेश में बेहद शानदार काम किया है। हम योगी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ रहे हैं।”

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत का अमित शाह ने दावा किया। उन्होने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की भारी मतों से जीत होगी। सर्वे कई बार गलत होते हैं इसलिए सर्वे पर नहीं जाना चाहिए। पिछले चुनाव के दौरान सभी सर्वे में बीजेपी को 238 सीटों पर जीतने का अनुमान जताया गया था। लेकिन बीजेपी ने 300 से ज्यादा सीटों में जीत हासिल की थी। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, “सर्वे करने वाले अपनी क्रेडिबिलिटी के साथ इसे जोड़ देते हैं। यह सही नहीं है। हम इस बार भी प्रचंड बहुमत से जीतेंगे।”

Send this to a friend