हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
उत्तराखंड में चुनाव प्रचार को धार देने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, कहा- उत्तराखंड में भी खिलेगा कमल

अमित शाह ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए उत्तराखंड और पंजाब के बेटे हमेशा तत्पर रहते हैं
उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सभी दिग्गज चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतर रहे हैं। इसी के चलते गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को देहरादून के रायपुर पहुंचे। यहाँ बीजेपी की चुनावी रैली में देवभूमि के प्रति अपने लगाव के बारे में बताते हुए कहा कि मैं गुजरात से आता हूं। वहां एक भी घर ऐसा नहीं होगा जो देवभूमि उत्तराखंड न आया हो। देवभूमि का नाम लेते ही छोटे से छोटे बच्चे को भी चारधाम और हेमकुंड साहिब याद आ जाता है। उत्तराखंड के विकास और कल्याण के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने निष्ठापूर्वक काम किया है और काम में केंद्र सरकार की ओर का भरपूर सहयोग मिला है। इसके बाद शाह धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे जहां उनका चंद्राचार्य चौक पर भव्य स्वागत किया गया। उन्होने हर की पैड़ी पहुँच कर गंगा पूजन किया और उसके बाद जनसभा को संबोधित किया।
देहरादून में आयोजित जनसभा में भारतीय सेना में उत्तराखंड के युवाओं के सराहनीय योगदान की चर्चा करते हुए अमित शाह ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए उत्तराखंड और पंजाब के बेटे हमेशा तत्पर रहते हैं। देशसेवा यहाँ की परंपरा है। जहां तक विधानसभा चुनावों की बात है, हमें जनता पर पूरा विश्वास है, उत्तराखंड में भी कमल ही खिलेगा।
कोरोना महामारी के दौरान लगाए गए लॉकडाउन का ज़िक्र करते हुए उन्होने बताया कि उस समय कोई दवाई नहीं बनी हुई थी। लोगों की जान बचाने के लिए लॉकडाउन मजबूरी में लगाना पड़ा था। लेकिन इस संकट के वक्त विपक्षी पार्टियों ने गरीब लोगों की सहायता करने की बजाए कई तरह की अफवाह फैलाई थी।
अमित शाह ने कहा कि बीजेपी उत्तराखंड के विकास को लेकर काम कर रही है। इसके लिए ऋषिकेश कर्णप्रयाग लाइन भी बन रही है। इसके साथ ही देहरादून में मेट्रो भी जल्दी ही शुरू होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साढ़े सात साल में गरीब के कल्याण में कोई कमी नहीं छोड़ी है। सोनिया गांधी की सरकार में पाकिस्तान के आलिया, जमालिया रोज आते थे और हमारे सैनिकों के सर काट कर ले जाते थे। आज ऐसा करने की हिम्मत किसी में नहीं है।