जनता के आशीर्वाद से एक बार फिर यूपी में 300 पार वाली एनडीए सरकार बनेगी, अमित शाह का दावा

योगी सरकार ने 2,000 करोड़ की भूमि को माफियाओं से मुक्त कराकर गरीबों के घर बनाने के लिए उपयोग में लिया है–अमित शाह

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के चार चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं। अब राजनीतिक दलों ने बाकी बचे तीन चरणों के चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को प्रतापगढ़ जिले के रामपुर खास में पहुंचे। एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 2 हजार करोड़ की सरकारी भूमि पर माफियाओं और बाहुबलियों ने कब्जा किया हुआ था। योगी सरकार ने 2,000 करोड़ की भूमि को माफियाओं से मुक्त कराकर गरीबों के घर बनाने के लिए उपयोग में लिया है। 

अमित शाह ने समाजवादी पार्टी के बारे में कहा कि यह एक परिवार की पार्टी है जो सिर्फ परिवार के लिए धन-संपत्ति इकट्ठा करती है और अपने परिजनों को पद पर बैठाती है। अमित शाह ने कहा कि सपा में S का मतलब – संपत्ति और P का मतलब – परिवार है। अखिलेश जब मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने अपने परिवार के 45 लोगों को अलग-अलग पदों पर बैठाने का काम किया।

गृह मंत्री अमित शाह ने साथ ही बताया कि जब देश में कोरोना का टीका बना तो प्रधानमंत्री ने देश के वैज्ञानिकों को अभिनंदन दे रहे थे कि आपके इस शोध के कारण भारत की जनता सलामत रहेगी। उस समय अखिलेश यादव ने ट्वीट किया था कि ये मोदी टीका है इसे मत लगवाना। इसी बीच खुद डरकर रात के अंधेरे में अखिलश यादव ने टीका लगवाया।

सिराथू में उप-मुख्यमंत्री केशव मौर्य के समर्थन में आयोजित जनसभा में अमित शाह ने कहा कि अखिलेश यादव भी चश्मा पहनते हैं और उसमें भी दो कांच हैं। लेकिन उनके अलग तरह के वैज्ञानिक कांच हैं। एक कांच से उनको एक ही जाति और दूसरे कांच से एक ही धर्म दिखाई देता है। इन दोनों ही कांच में न मैं हूं न आप हैं। इसके अतिरिक्त प्रयागराज में एक चुनावी रैली में उन्होंने कहा कि पहले चार चरणों हुए मतदान में सपा, बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है, ऐसा स्पष्ट दिखाई दे रहा है। जनता के आशीर्वाद से एक बार फिर 300 पार वाली एनडीए की सरकार प्रदेश में बनने वाली है।

Send this to a friend