गुजरात में सीमा-दर्शन पर्यटन परियोजना का उद्घाटन

केंद्रीय अमित शाह बोले- नागरिकों को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों से जोड़ेगी यह अभिनव परियोजना

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कल रविवार को गुजरात के बनासकांठा जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर नडाबेट में सीमादर्शन पर्यटन परियोजना का उद्घाटन किया। इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे। पंजाब में वाघा-अटारी सीमा पर होने वाले ‘बीटिंग रिट्रीट’ की तरह यहां भी सीमादर्शन को पर्यटन में शामिल किया गया है। गृहमंत्री अमित शाह ने अपने सम्बोधन में कहा कि सीमा पर्यटन से सीमा की सुरक्षा को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसके साथ साथ यह सीमादर्शन परियोजना नागरिकों को बीएसएफ के जवानों से जोड़ेगी और उनके प्रति सम्मान का भाव पैदा करेगी।

केंद्रीय अमित शाह ने आगे यह भी कहा कि गुजरात में इस प्रकार की पर्यटन परियोजनाएं रोजगार के अवसर पैदा करने में भी मदद करेंगी। साथ ही सीमावर्ती गांवों से लोगों के पलायन को रोकने में सहायक होंगी। हमारे प्रधानमंत्री ने सीमा की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए कई पहल की हैं। इसी पहल के अंतर्गत 125 करोड़ की लागत वाली यह सीमादर्शन परियोजना भी शामिल है। इसके अलावा देश के लिए बलिदान देने वाले जवानों की याद में यहां अजय प्रहरी स्मारक भी बनाया गया है।

बीएसएफ जवानों की वीरता की प्रशंसा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हर बार जब-जब देश में कोई आपदा आई तब बीएसएफ के जवानों ने साहस दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। यहां आकर बच्चों के मन में भी देशभक्ति की भावना जगती है। मैं बीएसएफ जवानों से कहना चाहता हूं कि आप लोगों की वजह से देश सीमाओं के भीतर सुरक्षित है, और इसलिए प्रगति कर रहा है। दुनिया के सामने अपने कद में तेजी से बढ़ रहा है। आप अपने घर से हजारों किलोमीटर दूर हैं और देश की रक्षा करने के लिए चिलचिलाती रेगिस्तान में खड़े रहते हैं।

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को गांधीनगर में भारतीय राष्ट्रीय सहकारी डेयरी महासंघ के स्वर्ण जयंती समारोह को भी संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि सहकारी क्षेत्र को भारत में दुग्ध उत्पादन को बढ़ाना चाहिए। अमित शाह ने गुजरात की समृद्धि का श्रेय दुग्ध के क्षेत्र में सहकारिता को दिया। साथ ही कहा कि, देशभर में इस मॉडल पर काम होना चाहिए। दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, झारखंड और बिहार में काफी संभावनाएं हैं। अमित शाह ने अपने लोकसभा क्षेत्र में नाबार्ड के कार्यक्रम के तहत मॉडल सहकारिता गांव का शुभारंभ भी किया।

Send this to a friend