हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
जम्मू में सीआईएसएफ़ की बस पर आतंकी हमले का एक आरोपी गिरफ्तार

प्रधानमंत्री रविवार 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर घटनास्थल से 17 किलोमीटर दूर सांबा जिले के पल्ली गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे
जम्मू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होने से पहले कई आतंकी हमले हो चुके है। ऐसे में सुरक्षाबल भी अलर्ट मोड में नजर आ रहे हैं। जम्मू के सुंजवां में CISF की बस पर आतंकी हमला किया गया था। इस मामले में अब एक गिरफ्तारी हुई है। सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले के त्राल का रहने वाले शफीक अहमद शेख को पकड़ा है। उससे पूछताछ की जा रही है।
जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि त्राल निवासी शफीक अहमद शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है। जैश-ए-मोहम्मद ने शफीक अहमद शेख को जम्मू जाने का निर्देश दिया था। उसे दो आतंकियों को अपने घर में रखना था। ये आतंकी घर के पास सुरक्षा बल के शिविर पर हमला करने वाले थे। इसके साथ ही एक और शख्स बिलाल अहमद की पहचान हो गई है। बिलाल सांबा इलाके से आतंकियों को लेकर शफीक अहमद शेख के पास लाने वाला था। लेकिन इससे पहले कि आतंकी सुरक्षा बल के शिविर पर हमला करते, वे मुठभेड़ में मारे गए।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने आतंकी हमले के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया है। टीम के सदस्यों ने मौके पर हमले से जुड़े कई सबूत जुटाए। इस दौरान जांच से जुड़े पहलुओं पर कुछ लोगों से पूछताछ की गई। वहीं सोशल मीडिया पर भी सुंजवां आतंकी हमले का एक वीडियो वायरल हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि मुठभेड़ स्थल पर किसी घर से यह फुटेज लिए गए हैं। जिला प्रशासन की ओर से लगभग सभी स्थानों पर सीसीटीवी स्थापित करना जरूरी बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि रविवार, 24 अप्रैल को घटनास्थल मे 17 किलोमीटर दूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा है। जिसे लेकर शनिवार को एनआईए प्रमुख और सीआरपीएफ के महानिदेशक कुलदीप सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया। उनके साथ सीआरपीएफ जम्मू सेक्टर के महानिरीक्षक भी मौजूद थे। आतंकियों की घुसपैठ प्रधानमंत्री की जम्मू-कश्मीर यात्रा को बाधित करने की एक बड़ी साजिश प्रतीत होती है। प्रधानमंत्री का 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर घटनास्थल से 17 किलोमीटर दूर सांबा जिले के पल्ली गांव में जनसभा प्रस्तावित है।