हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
देश ने वैक्सीनेशन में ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया, साल के पहले हफ्ते तक 150 करोड़ वैक्सीन डोज लगीं

अब तक देश की 90 फीसदी जनसंख्या को लगी वैक्सीन की पहली डोज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोलकाता स्थित चितरंजन नेशनल कैंसर संस्थान के दूसरे कैंपस का उद्धाटन किया। इस आभासी कार्यक्रम में बंगाल की जनता को संबोधित करते हुए उन्होने बताया कि सरकार द्वारा अब तक पश्चिम बंगाल को कोरोना की 11 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज फ्री में दी जा चुकी हैं। इसके अलावा डेढ़ हजार से ज्यादा वेंटिलेटर और 9 हजार से ज्यादा नए ऑक्सीजम सिलेंडर भी दिए गए हैं। नए ऑक्सीजन प्लांट्स ने भी काम करना शुरू कर दिया है।
देश में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन अभियान को भी तेज करने के निर्देश दिए हुए हैं। पीएम मोदी ने बताया कि नए साल के पहले हफ्ते तक भारत 150 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने का ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर चुका है। अब तक 90 फीसदी जनसंख्या को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। वहीं 15 से 18 वर्ष के 1.5 करोड़ किशोरों को भी वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि कैंसर के इलाज के लिए जरूरी दवाओं की कीमतों में कमी की गई है। पश्चिम बंगाल सहित देशभर में जो 8,000 से अधिक जन औषधि केंद्र स्थापित किए गए हैं, उनमें बहुत सस्ते दाम पर दवाइयां और सर्जिकल सामान मिल रहे हैं। सरकार ने 500 से ज्यादा दवाइयों की कीमत को कंट्रोल किया है। वहीं पीएम नेशनल डायलिसिस प्रोग्राम ने 12 लाख गरीबों को मुफ्त में डायलिसिस में मदद की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी बताया कि PM-JAY के तहत देशभर में 2 करोड़ 60 लाख से ज्यादा मरीज, अस्पतालों में अपना मुफ्त इलाज करा चुके हैं। साल 2014 में सिर्फ हमारे यहां 6 एम्स होते थे। आज देश 22 एम्स के सशक्त नेटवर्क की तरफ बढ़ रहा है। उन्होंने बंगाल की जनता को जानकारी दी कि केंद्र पहले ही अगले 5 वर्षों में पश्चिम बंगाल के लिए 2,500 करोड़ रुपये मंजूर कर चुका है।