श्रीनगर में आतंकियों का सुरक्षाबलों पर हमला,दो जवान शहीद,12 घायल

श्रीनगर के जेवन इलाके में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला

श्रीनगर के जेवन इलाके में 13 दिसंबर को आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला कर दिया जिसमें सेना के दो जवान शहीद हो गए। वहीं 12 जवान गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। इस घटना के बाद सेना ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरू किया।

जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर की 9वीं बटालियन सशस्त्र पुलिस बल की टीम बस से पंथा चौक इलाके के जेवन से गुजर रही थी। इसी दौरान कुछ बाइक सवार आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। हमले में शहीद हुए जवानों में एक ASI और एक सेलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल शामिल हैं।

वहीं इससे पहले सोमवार को श्रीनगर के रंगरेथ इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें सेना के जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया। गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई थी। सुरक्षाबलों को कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी की गई थी।

Send this to a friend