हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
यूक्रेन के हालात पर भारत और ब्रिटेन के प्रधानमंत्रियों के बीच वार्ता

नरेंद्र मोदी और बोरिस जॉनसन के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध के मौजूदा हालात और द्विपक्षीय मामलों पर बातचीत हुई
यूक्रेन और रूस संघर्ष को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बीच फोन पर अहम वार्ता हुई। इस दौरान यूक्रेन की मौजूदा स्थिति को लेकर दोनों नेताओं ने चर्चा की। इसकी जानकारी देते हुए पीएमओ ने बताया कि पीएम मोदी ने एक बार फिर दोनों देशों को बातचीत और कूटनीति की वापसी की अपील को दोहराया। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय कानून और सभी देशों की क्षेत्रीय अखंडता के संबंध में भारत के विश्वास पर जोर दिया।
वहीं इस चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोरिस जॉनसन को भारत आने का न्योता दिया। उन्होंने भारत में पीएम बोरिस जॉनसन का स्वागत करने की इच्छा जताई। दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय हितों के मुद्दों पर भी चर्चा करते हुए व्यापार, प्रौद्योगिकी, निवेश, रक्षा और सुरक्षा, और लोगों के बीच संबंधों को बढ़ाने सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने की क्षमता पर सहमति जताई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौते पर चल रही वार्ता में सकारात्मक गति पर संतोष जताया और पिछले साल वर्चुअल समिट के दौरान अपनाए गए ‘इंडिया-यूके रोडमैप 2030’ को लागू करने में हुई प्रगति की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि यूक्रेन के रिहायशी इलाकों में रूस की सेना के हमलों को लेकर ब्रिटेन लगातार रूस का पुरजोर तरीके से विरोध कर रहा है। ब्रिटेन में कई रूसी अरबपतियों की संपत्ति भी जब्त कर ली गई है। इन कुलीन रूसियों को व्लादिमीर पुतिन का करीबी बताया जाता है। वहीं, रूस से पुराने संबंधों को लेकर भारत इस मामले पर संतुलन बनाकर चल रहा है। उसने दोनों देशों से बातचीत और कूटनीति के जरिए विवाद सुलझाने की अपील की है।