स्वामी प्रसाद मौर्य ने स्वीकारा, ”पिछली सरकारों ने जो 10 साल में नहीं किया वो योगी सरकार ने पांच साल में कर दिखाया”

इन्हीं दिनों बीजेपी छोड़ कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं स्वामी प्रसाद मौर्य

बीजेपी छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य का कल बुधवार को हैरान कर देने वाला बयान सामने आया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब स्वीकार किया कि पिछली सरकारें बीते 10 साल में इतना रोजगार नहीं दे पाई, जितना रोजगार योगी सरकार ने केवल पांच साल में ही दे दिया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार के पांच साल के कार्यकाल में श्रम मंत्री के रूप में निजी क्षेत्र में उन्होंने पांच लाख लोगों को रोज़गार दिया है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी सरकार के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि “श्रमिकों के कल्याण के लिए 2009 में बोर्ड का गठन हुआ। सन 2009 से लेकर 2017 तक कुल मिलाकर सात लाख श्रमिक लाभार्थी थे। हमारे कार्यकाल में एक करोड़ लाभार्थी हुए। पूर्व की सरकारों के कार्यकाल में मात्र 34 लाख मजदूरों का रजिस्ट्रेशन हुआ था, लेकिन आज 1.30 करोड़ से अधिक श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन हुआ है।”

संभवतः मौर्य इसे अपनी व्यक्तिगत उपलब्धि के रूप में प्रचारित करने का प्रयास कर रहे थे। उनके इस बयान के बाद बीजेपी ने उन पर तंज कसा। पलटवार करते हुए बीजेपी ने कहा कि यदि योगी सरकार ने इतना अच्छा काम किया है तो वो फिर बीजेपी छोड़कर सपा में जाने की ज़रूरत आखिर किस कारण से पड़ी ? गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य योगी सरकार में श्रम एवं रोजगार मंत्री रहे। उन्होंने हाल ही में बीजेपी छोड़कर सपा का दामन थामा है।

Send this to a friend