पेगासस मामले में ममता बनर्जी को बड़ा झटका,सुप्रीम कोर्ट ने दिए जांच रोकने के आदेश

पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ममता बनर्जी को जारी किया नोटिस, राज्य की ओर से की जा रही जांच को रोकने के दिए आदेश

पेगासस मामले को लेकर विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर हमलावर रहा है। साथ ही मामले की जांच के लिए भी विपक्षी कई तरह के तरीके अपना चुके हैं । पश्चिम बंगाल सरकार ने पूर्व जज मदन बी लोकुर की अध्यक्षता में मामले की जांच के लिए एक आयोग का गठन किया था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मामले में ममता बनर्जी को बड़ा झटका को नोटिस जारी किया है, जिसमें पेगासस मामले में की जा रही जांच पर रोक लगाने का आदेश भी जारी किया है।

उल्लेखनीय है कि पेगासस मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से भी एक आयोग का गठन किया गया था। लेकिन ममता बनर्जी सरकार ने राज्य की ओर से मामले की जांच के लिए आयोग का गठन किया। सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल सरकार को राज्य द्वारा गठित आयोग की जांच रोकने के आदेश जारी किए। जिस पर ममता बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि राज्य सरकार इस मामले में अपनी जांच को रोक देगी । लेकिन कुछ दिन बाद ही इस आयोग ने फिर जांच शुरू कर दी थी, जिसके बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस भेजा है।

गौरतलब है कि पेगासस देश में काफी विवादित मुद्दा रहा है। यह मामला तब विवादों में आया था, जब एक रिपोर्ट से ज्ञात हुआ था कि कंपनी ने कई राजनीतिक लोगों और पत्रकारों का फोन हैक करके डेटा सरकारों को बेचा है। भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका के साथ-साथ कई बड़े देशों में ऐसा होने के आरोप हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में ऐसे करीब 300 मोबाइल नंबर सामने आए थे, जो पेगासस स्पाईवेयर की सूची में शामिल थे। इसमें भारत के कई पत्रकार, राजनेता, मानवाधिकार कार्यकर्ता शामिल थे। पेगासस मुद्दा सड़कों से लेकर संसद तक गूंज चुका है। सड़कों पर मामले को लेकर जहां कई प्रदर्शन हुए तो वहीं संसद में भी मुद्दे को लेकर काफी बहस हुई है।

Send this to a friend