हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
CDS बिपिन रावत की मृत्यु पर जश्न मनाने वाले असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

CDS बिपिन रावत की मौत का असामाजिक तत्वों ने मनाया जश्न, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों ने दिए कार्रवाई के आदेश
तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हैलीकॉप्टर हादसे से हर कोई स्तब्ध है। पूरे देश में CDS बिपिन रावत के निधन से शोक की लहर है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व इस दुखद घटना पर भी मजाक बना रहे है। कुन्नूर में हैलीकॉप्टर हादसे में CDS बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत 11 अन्य सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई थी। यह खबर सोशल मीडिया पर आई तो कुछ असामाजिक तत्वों ने इस पर निहायत गैर-जिम्मेदाराना और अमानवीय प्रतिक्रिया दी, कई लोग मज़ाक करते और खुशी व्यक्त करते पाए गए। अब कर्नाटक और उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में ऐसे असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की घोषणा की है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिखा, “हमारे लिए हमारे सैनिकों का सम्मान सर्वोच्च है। दिवंगत जनरल बिपिन रावत जी सदैव उत्तराखंड का स्वाभिमान रहेंगे। यदि किसी शरारती तत्व ने, कुत्सित मानसिकता का परिचय देते हुए सोशल मीडिया या किसी भी अन्य रूप में दिवंगत सैनिकों पर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी की तो हमारी सरकार द्वारा उसके ख़िलाफ़ विधिसम्मत कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।”
वहीं इस तरह ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ट्विटर पर लिखा, “जिस त्रासिक चॉपर क्रैश में हमने CDS जनरल बिपिन रावत को खो दिया, उसे लेकर आपत्तिजनक ट्वीट्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स बर्दाश्त नहीं किए जाएँगे। मैं ऐसे सभी संदेशों की कड़ी निंदा करता हूँ। मैंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ऐसा करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कानूनी कार्रवाई करें। ऐसे लोगों पर तुरंत रिपोर्ट दर्ज की जानी चाहिए, क्योंकि ये बिलकुल भी माफ़ी के योग्य नहीं है।”
उल्लेखनीय है कि फेसबुक पर ANI की खबर पर भी कई लोगों ने ऐसा ही रिएक्शन देकर जश्न मनाया। जैसे ही घटना की खबर सोशल मीडिया पर आई तो दर्जनों लोगों ने यहां भी ‘HAHA’ का रिएक्शन दिया था। CDS बिपिन रावत मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले थे।