हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
समाजवादी पार्टी ने कैराना से नाहिद हसन को बनाया प्रत्याशी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सपा ने जारी की 159 उम्मीदवारों की पहली सूची, कई दागी नेता शामिल
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है जिसमें 159 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। इसमें सबसे पहला नाम सपा प्रमुख अखिलेश यादव का है जो मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे।
समाजवादी पार्टी ने अपनी पहली सूची में 31 मुस्लिमों को टिकट दिया है। वहीं 11 महिलाएं भी शामिल हैं। पार्टी ने छोटे दलों को अपना चुनाव चिह्न दिया है। इनमें प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव के साथ ही महान दल भी शामिल है। महान दल के प्रमुख केशव देव मौर्य की बेटी सुमन मौर्य फर्रुखाबाद से सपा के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगी।
समाजवादी पार्टी की इस सूची में सबसे विशेष बात है कि कैराना से सपा ने मौजूदा विधायक नाहिद हसन को टिकट दिया है जो इस वक्त गैंगस्टर एक्ट में जेल में बंद है। उन पर कैराना में हिंदुओं का पलायन कराने का आरोप है। कैराना से नाहिद हसन को टिकट देने पर यूपी बीजेपी की ओर से ट्वीट किया गया है कि नाहिद हसन, असलम अली जैसे दागी उम्मीदवारों को टिकट देकर अखिलेश फिर से राज्य में दंगा कराने और तुष्टिकरण की राजनीति को हवा देना चाहते हैं, इस वजह से उनका पाकिस्तान प्रेम उछल-उछल कर बाहर आ रहा है।
उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी की इस सूची में कई पार्टियों के बागी नेताओं को भी शामिल किया है। पार्टी की ओर टिकट पाने वालों में बसपा से सपा में आए सात नेता हैं। वहीं, कांग्रेस से सपा में आए नौ दल बदलने वालों को भी सपा की ओर से टिकट दिया गया है। धर्म सिंह सैनी समेत बीजेपी से सपा में आए दो नेताओं को टिकट मिला है।