हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
हिन्दू मंदिर केवल पूजास्थल नहीं बल्कि शिक्षा, मानवीय आस्था और सामाजिक ऊर्जा का केंद्र होते हैं- शाह

हिंदुओं के उपेक्षित आस्था-केंद्रों का खोया गौरव वापस लाई मोदी सरकार
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को अहमदाबाद में कडवा पाटीदार समुदाय की देवी मां उमिया को समर्पित उमियाधाम मंदिर के शिलान्यास समारोह में भाग लिया। सरखेज-गांधीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 1500 करोड़ रुपये की लागत से 74000 वर्गमीटर ज़मीन पर बनने वाले मंदिर और अन्य भवन-परिसर की आधारशिला गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने रखी। इस परिसर में मंदिर के साथ साथ स्किल एंड करियर डिवेल्पमेंट यूनिवर्सिटी, 14 मंज़िला हॉस्टल, मेडिकल, खेल सुविधाओं और प्लेसमेंट सेल सहित कई भवन और मैदान होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन चलने वाले इस समारोह के अंतिम दिन 13 दिसंबर को आभासी रूप में भाग लेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री ने इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू समुदाय की आस्था के केंद्रों को कई सालों तक अपमानित किया गया और 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता में आने तक किसी ने भी उनके गौरव को वापस लाने की परवाह नहीं की थी। अब मोदी सरकार ऐसी जगहों के नवीनीकरण के लिए गंभीरता से काम कर रही है। पहले ऐसा माहौल बना दिया गया था कि लोग मंदिरों में जाने से कतराते थे, लेकिन मोदी सरकार के साथ एक नए युग की शुरुआत हुई है। मोदीजी ने हमारे भूले-बिसरे आस्था-केंद्रों के जीर्णोद्धार के लिए निडरता, विश्वास व सम्मान के साथ काम किया है।
शाह ने इस मौके पर केदारनाथ मंदिरों के पुनरुद्धार, काशी विश्वनाथ कारीडोर के निर्माण और प्रधानमंत्री द्वारा शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करने का भी उल्लेख किया। केदारनाथ मंदिर करोड़ों हिंदुओं की आस्था का बड़ा केंद्र है जो कि 2013 में अचानक आई विनाशकारी बाढ़ से तबाह हो गया था। उन्होने कहा कि हिन्दू मंदिर केवल पूजास्थल नहीं बल्कि शिक्षा’ संस्कृति, मानवीय आस्था और सामाजिक ऊर्जा का केंद्र होते हैं। पाटीदार समुदाय की यह परियोजना दूसरे सभी समुदायों के लिए अनुकरणीय है।