हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
लुधियाना ब्लास्ट से पंजाब में सनसनी, केंद्र सरकार ने रिपोर्ट तलब की

लुधियाना कोर्ट में बम ब्लास्ट से फैली सनसनी, NIA और NSG जांच में जुटी
पंजाब में विधानसभा चुनाव सिर पर है। सीमा पार से नशा और हथियार तस्करी के मामलों के कारण प्रदेश हाईअलर्ट पर है। बेअदबी के आरोपी की भीड़ की गई पिटाई और हत्या की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि लुधियाना कोर्ट में बम ब्लास्ट से सनसनी फैल गई है।
पंजाब के लुधियाना में एक धमाके के बाद पंजाब से लेकर दिल्ली तक सुरक्षा एजेन्सीस अलर्ट हो गई हैं। कोर्ट परिसर में हुआ धमाका इतना तेज था कि इसकी वजह से आसपास काफी कुछ तबाह हो गया। कोर्ट की पूरी इमारत हिल गई, पार्किंग में खड़ी कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। यह धमाका दूसरी मंजिल पर बाथरूम में हुआ।
लुधियाना ब्लास्ट के बाद केंद्र सरकार का गृह मंत्रालय और खुफिया एजेंसियां भी एक्शन मोड में हैं। एनआईए और एनएसजी धमाके को लेकर जांच कर रही हैं। ब्लास्ट में IED इस्तेमाल होने की आशंका है। धमाके के लिए सुसाइड बॉम्बर की भूमिका से सरकार ने इन्कार नहीं किया है।ब्लास्ट के बाद मौके पर जो बॉडी मिली है, उसे मानव बम बताया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने पंजाब से इस पर रिपोर्ट भी तलब की है। राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पाकिस्तान सीमा से सटे इलाकों में पंजाब पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
अब लुधियाना धमाके के बाद सवाल खड़े हुए हैं तो चन्नी सरकार पर विपक्ष को हमला बोलने का मौका मिल गया है। पंजाब में ये धमाका तब हुआ है, जब हाल ही बेअदबी के बाद आरोपी की भीड़ ने पिटाई करके हत्या कर दी। कुछ दिन पहले ही गुरदासपुर स्थित आर्मी कैंट के गेट पर भी ग्रेनेड अटैक हो चुका है। जिस दिन सीएम चरणजीत चन्नी की लुधियाना में रैली थी, उससे पहले यह धमाका हो गया। सरकार घटना को पूरी गंभीरता से ले रही है। जिस जगह सीएम की रैली होनी थी, वह यहां से 22 किमी की दूरी पर है। आशंका जताई जा रही है कि राज्य का माहौल बिगाड़ने के लिए ऐसी हरकत की गई है।