जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तीन दहशतगर्द ढेर

शोपियां में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया, अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकी घुसपैठ के इरादों से बाज नहीं आ रहे हैं। बुधवार को एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें सेना के जवानों ने लश्कर-ए-तयैबा के तीन आतंकियों को मार गिराया। इन दहशतगर्दों से सुरक्षाबलों ने हथियार बरामद किए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि जिले के चेक चोला इलाके में आतंकियों का एक समूह छिपा हुआ है। जिसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त कार्रवाई कर तीन आतंकियों को ढेर कर दिया।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्, और CRPF जवानों के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान मकान में छिपे आतंकियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इससे मकान में आतंकियों के छिपे होने की पुष्टि हो गई। जिसके बाद जवानों ने उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा। बावजूद इसके आतंकी ताबड़तोड़ फायरिंग करते रहे। सेना के जवानों ने भी आतंकियों की फायरिंग का पूरी ताकत से जवाब दिया जिसमें शुरुआत में एक आतंकी मारा गया। इसके बाद आतंकी अपनी जगह बदलते रहे। यह मुठभेड़ काफी समय तक चली। बाद में दो और आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया।

पुलिस ने जानकारी दी है कि आतंकियों के पास भारी मात्रा में हथियार थे। जिसके कारण यह मुठभेड़ लंबे समय तक चली। हालांकि अभी भी कुछ और आतंकियों के छिपे होने की ख़बर है। सुरक्षाबलों ने अभी भी पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है।

Send this to a friend