जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, कुछ ही घंटों में ढेर कर दिए पाँच दहशतगर्द

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 5 दहशतगर्दों को मार गिराया, अलग-अलग ऑपरेशन में मिली बड़ी कामयाबी

जम्मू-कश्मीर में एक तरफ आतंकी घुसपैठ करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं वहीं सुरक्षाबल भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। सुरक्षाबलों ने बीते दिन शनिवार को कुछ ही घंटों में 5 आतंकियों को ढेर कर दिया। सुरक्षाबलों को शोपियां में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया । आतंकियों को जैसे ही सुरक्षाबलों की भनक लगी उन्होनें फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया।

पुलिस अधिकारी के अनुसार दोनों मारे गए आतंकी लश्कर-ए-ताइबा से जुड़े हैं। सूत्रों के मुताबिक मारे गए आतंकियों की पहचान ब्रारीपोरा के सज्जाद अहमद शेख और पुलवामा के राजा बासित नजीर के रूप में हुई है। फिलहाल नामों की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

दूसरी तरफ सुरक्षाबलों की ओर से एक ऑपरेशन पुलवामा के त्राल में हुआ। यह ऑपरेशन पुलिस और सेना ने संयुक्त कार्रवाई कर किया। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलया। जैसे ही पुलिस की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की तरफ गई, इलाके में छिपे हुए दहशतगर्दों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने यहां भी दो आतंकियों को मार गिराया।

त्राल में मारे गए आतंकियों की शिनाख्त नदीम भट और आदिल के रूप में हुई है। इसकी जानकारी कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने दी है। आदिल आईईडी एक्सपर्ट था और आतंकी संगठन अंसार गजवातुल हिंद से जुड़ा था। वहीं मारे गए आतंकियों के पास से दो एके-47 राइफल बरामद हुई हैं। दोनों आतंकी कई हमलों, आईईडी ब्लास्ट और ग्रेनेड हमलों में शामिल थे।

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में भी सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। यहां सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक हिजबुल आतंकी को मार गिराया। उसके पास से एक एके-47 राइफल, 2 मैगजीन, 40 कारतूस, एक ग्रेनेड, गोला बारूद और आपत्तिजनक सामग्री शामिल है। पुलिस के मुताबित मारा गया आतंकी कई वारदातों को अंजाम दे चुका था।

Send this to a friend