श्रीनगर में आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, सेना ने 3 आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर में पिछले एक सप्ताह में आतंकी कई बार घुसपैठ का प्रयास कर चुके हैं लेकिन हर बार उन्हें को मुंह की खानी पड़ी है। बुधवार को एक बार फिर श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें सेना के जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों की पहचान की जा रही है।

ताज़ा घटनाक्रम में, श्रीनगर के रामबाग इलाके में आतंकियों ने सेना को निशाना बना कर अंधाधुंध फायरिंग की। इस पर सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाल कर गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इलाका भीड़भाड़ वाला होने के चलते सेना के जवानों ने संयम बरतते हुए जवाबी कार्रवाई की और तीन आतंकियों को मार गिराया है। यह ऑपरेशन सेना के जवानों, पुलिस और सीआरपीएफ़ की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया था।

वहीं इससे पहले मंगलवार को भी कश्मीर पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने बोहरीकदल आतंकी हमले के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन तीनों आतंकियों ने सेल्समैन की हत्या की थी। थाना महाराजगंज में यह मामला दर्ज किया गया था और इसकी गहराई से जांच के लिए एक विशेष जांच टीम भी गठित की गई थी।

 गिराफ़्तार हुए आतंकियों की पहचान एजाज अहमद लोन, नसीर अहमद शाह और शौकत अहमद डार के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान तीनों आतंकियों ने उक्त अपराध में शामिल होने की बात स्वीकार की।

Send this to a friend