संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू, पहले दिन ‘मोदी-मोदी’ के नारों से गूंजा सदन

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन सांसदों ने पीएम मोदी का किया जोरदार स्वागत, ‘मोदी-मोदी’ के नारों से गूंजा सदन

सोमवार को संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हुआ। सत्र के पहले दिन ही विधानसभा चुनावों में बीजेपी की शानदार सफलता का असर देखने को मिला। सदन में जैसे ही प्रधानमंत्री ने प्रवेश किया, बीजेपी के सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों ने ‘भारत माता की जय और मोदी, मोदी’ के नारे लगाते हुए खड़े होकर उनका अभिवादन किया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री सदन में मौजूद थे।

वहीं सदन के दौरान पीएम मोदी के जोरदार स्वागत के बीच एक दिलचस्प बात भी देखने को मिली। जैसे ही पीएम मोदी सदन में आए और लोकसभा सांसद ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगा रहे थे। इस दौरान सदन की कार्यवाही देख रहे विदेशी प्रतिनिधि भी सम्मिलित हो गए। साथ ही ‘मोदी-मोदी’ के नारों के नारों के बीच प्रधानमंत्री ने लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। उनके बैठने के बाद भी काफी देर तक सांसद मेज थपथाते रहे। वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इसे देख मुस्कुरा रहे थे।

सदन में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी कितना भी मंथन करे, वह परिवारवाद से बाहर नहीं निकल सकती। कांग्रेस राजा-महाराजाओं का रजवाड़ा है और कांग्रेस को इससे बाहर निकलने की इच्छा भी नहीं रखती है। साथ ही सदन में उन्होंने कहा कि अब जनता कांग्रेस को बिल्कुल भी नहीं चाहती और जनता ने कांग्रेस को बाहर करने का मन बना लिया है।

Send this to a friend