प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे रूसी विदेश मंत्री लावरोव

यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की वापसी को लेकर होगी चर्चा

रूस-यूक्रेन चल रहे युद्ध के बीच भारत सरकार कूटनीतिक माध्यमों का इस्तेमाल करते हुए अपने अनथक प्रयासों से लगभग 22,500 भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से स्वदेश लाने में सफल रही है। लेकिन अभी भी तकरीबन 50 भारतीय यूक्रेन में फंसे, हैं जिनकी वापसी का इंतजार है। इधर, अब रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव भारत का समर्थन जुटाने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से खास मुलाकात होनी है। इस मुलाकात को भारतीयों की वापसी से जोड़कर भी देखा जा रहा है। अब तक युद्ध-क्षेत्र से भारतीयों की वापसी यूक्रेन के पड़ोसी देशों–रोमानिया, पोलैंड आदि के माध्यम से होती रही है।

इस युद्ध में यूक्रेन में जहां भारी तबाही मची है तो वहीं रूस को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। भारत फिलहाल इस संघर्ष में तटस्थ है। लेकिन अपने नागरिकों की वापसी पर भारत की तरफ से रूस और यूक्रेन से बातचीत की गई है। जिसका नतीजा भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी रहा है। अब देखना होगा कि रूसी विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र की मुलाकात कितनी खास रहती है।

Send this to a friend