रूस-यूक्रेन संकट: पीएम मोदी ने हंगरी के प्रधानमंत्री ओर्बन से की बातचीत

भारतीय नागरिकों की वापसी में सहयोग के लिए पीएम मोदी ने जताया आभार

रूस और यूक्रेन के बीच जंग के संकट को लेकर लगातार वार्ताओं का दौर जारी है। इसी सिलसिले में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन से फोन पर बात की। परस्पर चर्चा में मोदी और विक्टर ओर्बन ने युद्धविराम सुनिश्चित करने के साथ-साथ कूटनीति और संवाद की वापसी सुनिश्चित करने को लेकर सहमति जताई।

मोदी और हंगरी के प्रधानमंत्री के बीच यूक्रेन से भारतीय नागरिकों की वापसी को लेकर भी बातचीत हुई। पीएम मोदी ने यूक्रेन-हंगरी सीमा के माध्यम से 6 हजार भारतीय नागरिकों को निकालने की सुविधा के लिए आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि बातचीत के दौरान हंगेरियन प्रधानमंत्री ओर्बन यूक्रेन से निकाले गए भारतीय छात्रों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यदि वो चाहें तो हंगरी में अपनी पढ़ाई जारी रखने का विकल्प चुन सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पेशकश की सराहना की।

वहीं दोनों नेताओं ने भविष्य की स्थिति को लेकर भी संपर्क में रहने पर सहमति जताई। साथ ही रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष को समाप्त करवाने की दिशा में अपने प्रयासों को जारी रखने विचार व्यक्त किए।

गौरतलब है कि इस स्थिति को लेकर इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी फोन पर अलग अलग बात की थी। बातचीत के दौरान उन्होंने यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता व्यक्त की थी। इस पर दोनों पक्षों ने भारतीयों की सुरक्षित निकासी पर सहमति जताई थी। पीएम मोदी ने इस दौरान रूस और यूक्रेन के बीच चल रही वार्ता का स्वागत किया। साथ ही सीधी बातचीत से ही संघर्ष समाप्त होने की उम्मीद जताई।

Send this to a friend