हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
बढ़ते कोरोना संकट के दृष्टिगत राज्य सतर्क रहें, स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाएँ

समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री का सभी मुख्यमंत्रियों को निर्देश
देशभर में कोरोना के मामलों में रोजाना भारी उछाल देखने को मिल रहा है। कोरोना और इसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए गुरुवार को पीएम मोदी ने समीक्षा बैठक बुलाई जिसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों से राज्य में कोरोना स्थिति की जानकारी ली और उसके बाद कोरोना की रोकथाम के लिए विस्तार में चर्चा की गई। राज्यों ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपने यहाँ बढ़ाई गई पाबंदियों के बारे में बताया। कोरोना की रफ्तार में लगाम लगाने के लिए कुछ उपायों पर भी मंथन किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन दुनिया भर में लोगों को तेजी से संक्रमित कर रहा है। एक दिन में अमेरिका में 14 लाख से ज्यादा केस आए हैं। वहीं हमारे स्वास्थ्य विशेषज्ञ स्थिति का आकलन कर रहे हैं। कोरोना के मामले जिस तेजी से बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए हमें सतर्क रहने की जरूरत है, लेकिन हर स्थिति में घबराहट से बचना भी सुनिश्चित करना है।
बैठक के दौरान राज्यों द्वारा स्वास्थ्य ढांचे की मजबूती को लेकर भी बातचीत हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री ने संतोष जताया कि राज्यों ने केंद्र की ओर से आवंटित 23 हजार करोड़ रुपये के पैकेज का स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने में अच्छी तरह से उपयोग किया है। अब सभी राज्यों को एक बार फिर स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत रखना सुनिश्चित करना है ताकि दोबारा कोरोना की दूसरी लहर जैसे हालात पैदा न हो सकें। इस आभासी बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के अतिरिक्त गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया समेत सभी राज्यों के मुख्यमंत्री उपस्थित रहे।