हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
पुष्कर सिंह धामी ही होंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल होंगे
पिछले कई दिनों से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सस्पेंस बना हुआ था जो अब खत्म हो चुका है। उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। सोमवार शाम को बीजेपी विधायक दल की बैठक संपन्न हुई। प्रदेश मुख्यालय देहरादून में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से इस आशय का फैसला लिया गया। केंद्रीय पर्यवेक्षक रक्षामंत्री राजनाथ एवं विदेश राज्यमंत्री मीनक्षी लेखी बैठक में शामिल थी।
पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में 23 मार्च को शपथ लेंगे। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देहरादून में होने वाले शपथ-ग्रहण समारोह में सहभागी रहेंगे। उत्तराखंड में 21 साल में यह पहली बार हो रहा है कि, विधानसभा चुनाव हार जाने के बाद भी किसी नेता को दोबारा मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है। ऐसे में कहा जा रहा है कि पुष्कर सिंह धामी हार कर भी जीत गए हैं।
बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद धामी राजभवन पहुंचे। जहां उन्होंने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा प्रस्तुत किया। बीजेपी ने चुनाव के दौरान ही यह ऐलान किया था कि राज्य में सत्ता में आने पर पुष्कर सिंह धामी को ही मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। पार्टी धामी के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव में उतरी थी। उल्लेखनीय है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री के रूप में छह माह का कार्यकाल मिला। अतः उनके नाम यह बड़ी उपलब्धि रही कि वह बीजेपी को फिर से सत्ता में लाने में सफल रहे।
राज्य में यह पहली बार हो रहा है जब किसी दल को लगातार दूसरी बार सत्ता में आने का मौका मिला और यह पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में ही संभव हो पाया है। धामी उत्तराखंड में अब तक के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री है। वह पिछले साल 4 जुलाई को उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री बने थे।