हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
चार राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद प्रधानमंत्री का संबोधन

चुनाव नतीजों में माताओं- बहनों का बहुत बड़ा योगदान रहा–मोदी
विधानसभा चुनावों के नतीजे बीजेपी के लिए खुशी की लहर लेकर आए हैं। बीजेपी की इस जीत के बाद पार्टी मुख्यालय से संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने चार राज्यों में बीजेपी की जीत के लिए सभी मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में हमने ‘गवर्नेंस डिलीवरी सिस्टम’ को दुरुस्त किया और इसमें पारदर्शिता भी लाई। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें, जनता के स्नेह और आशीर्वाद से दो दशक से भी ज्यादा समय तक सरकार के मुखिया के रूप में सेवा करने का अवसर मिला है।
पीएम मोदी ने देश की महिलाओं/बहन-बेटियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि चुनाव नतीजों में सभी माताओं- बहनों का बहुत बड़ा योगदान है। बीजेपी को देशभर में हर जगह प्यार मिल रहा है। यह हमारा सौभाग्य है कि बीजेपी को जनता का इतना आशीर्वाद मिल रहा है। जहां-जहां महिला मतदाताओं ने पुरुषों के मुकाबले ज्यादा वोट किया है, वहां-वहां बीजेपी को बड़ी जीत मिली है।
उन्होंने अपना अनुभव सुनाया कि जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे, जब कुछ घटनाएं होने पर लोगों को मेरी सुरक्षा की चिंता हो जाती थी। तब मैं कहता था कि मुझे कोटि-कोटि माताओं का ‘स्त्री सुरक्षा कवच’ मिला हुआ है। देश की महिलाएं लगातार भाजपा पर विश्वास कर रही हैं, क्योंकि उन्हें पहली बार विश्वास मिला है कि भाजपा सरकार उनकी छोटी से छोटी ज़रूरतों को भी ध्यान में रखती है। उन्होंने कहा कि देश की भलाई के लिए सभी ‘ज्ञानी’ लोग पुराने घिसे-पिटे रिकॉर्ड छोड़ कर नए सिरे से सोचना शुरू करें।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चुनावों में जनता ने दिखा दिया है कि जनता पूरे देश में बदलाव चाहती है। पीएम मोदी ने कहा कि ‘’2014, 2017 और 2019 में जनता ने दिखा दिया है कि हर बार उत्तर प्रदेश के लोग सिर्फ विकासवाद की राजनीति को ही चुनते हैं। यूपी के लोगों ने सबक दिया है, गरीब से गरीब व्यक्ति ने सिखाया है कि जाति का मान देश को जोड़ने के लिए होना चाहिए, तोड़ने के लिए नहीं।”
साथ ही पंजाब के चुनाव नतीजों को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि पंजाब में बीजेपी एक शक्ति के रूप में उभर रही है। उन्होंने याद दिलाया कि पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है और उसे अलगाववादियों से सुरक्षित रखने का काम बीजेपी का हर कार्यकर्ता अपनी जान की बाजी लगा कर भी करता रहेगा। ये चुनाव ऐसे समय में हुए हैं, जब दुनिया 100 वर्ष की सबसे बड़ी आपदा, कोरोना जैसी महामारी से लड़ रही है और पूरी मानव जाति, पूरे विश्व ने पिछले एक सदी में ऐसा कुछ नहीं देखा।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भी भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है। चुनाव होने से पहले इन राज्यों में बीजेपी की लोकप्रियता कम होने के बड़े बड़े दावे विपक्षी पार्टियों द्वारा किए जा रहे थे।