गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी, हजारों करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

करीब 22 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं जहां इस दौरान राज्य को करोड़ों की सौगात देने वाले हैं। यहां पर प्रधानमंत्री करीब 22 हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इस क्रम की शुरुआत मंगलवार को उत्तर गुजरात के बनासकांठा जिले में बनास डेहरी के परिसर में पोटैटो प्रोसेस प्लांट के उदघाटन से होगी। इस पोटैटो प्रोसेस प्लांट को 600 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। डेरी परिसर में यह बनास देविका ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट है। यहां प्रतिदिन 30 लाख लीटर दूध का प्रसंस्करण भी होगा और 80 टन माखन का भी उत्पादन होगा। यहां एक लाख लीटर आइसक्रीम 20 टन टोंड मिल्क और 6 टन चॉकलेट का उत्पादन हो सकेगा।

 इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनास कम्युनिटी रेडियो स्टेशन को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस कम्युनिटी रेडियो के माध्यम से आसपास के 17 गांवों के लगभग 5 लाख से अधिक किसानों और पशुपालकों को महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जामनगर में भी विश्व स्वास्थ्य संगठन के वैश्विक पारंपरिक दवा केंद्र की नींव रखेंगे।

वहीं 20 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में आयोजित वैश्विक आयुष निवेश एवं आविष्कार सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा 20 अप्रैल को ही दाहोद में आदिवासी सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। आदिवासी पट्टी में बीजेपी को और मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सभा का आयोजन किया गया है। दोपहर करीब 4:00 बजे प्रधानमंत्री मोदी इस सभा को संबोधित करेंगे। इस सभा के लिए बीजेपी की ओर से जोरदार तैयारियां चल रही हैं। साथ ही इस सभा में लाखों की संख्या में आदिवासियों को लाने की योजना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय दौरे को चुनावों से जोड़कर भी देखा जा रहा है। इस साल के अंत तक गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और बीजेपी इस चुनाव को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले काफी अहम मान रही है। गुजरात प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सी आर पाटिल ने इस चुनाव में बीजेपी की रिकॉर्ड जीत का दावा किया है।

Send this to a friend