बेटियों की सुरक्षा और सम्मान बढ़े, यह बीजेपी सरकार की प्राथमिकता है–बाराबंकी में पीएम मोदी ने कहा

उत्तर प्रदेश को सबल बनाने में यहां की 10 करोड़ माताओं का बड़ा हाथ है–मोदी

बुधवार को बाराबंकी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा एक परिवारवादी पार्टी है। इस परिवारवादी पार्टी की सोच है कि यदि गरीबों को घर, बिजली और राशन मिल गया तो गरीब लोग उनके पास चक्कर लगाना बंद कर देंगे और इसके चरणों में आकर नहीं पड़ेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि समाज का गरीब बीजेपी के साथ खड़ा है। बीजेपी सरकार ने विशेषकर कोरोना काल में गरीबों के लिए मुफ्त राशन घर घर पहुँचने और मुफ्त वेक्सीनेशन जैसा जो काम किया है उसे कौन अनदेखा कर सकता है। उन्होने विश्वास जताया कि गरीब एक बार फिर से मोदी को आशीर्वाद देंगे। उत्तर प्रदेश में इस बार फिर कमाल खिलेगा।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव का नाम लिए बिना तंज कसा। तीन तलाक के मुद्दे पर कहा कि, “वे कहते हैं कि परिवार वाले हैं और परिवार का दर्द समझते हैं। लेकिन जब मुस्लिम बेटियां छोटे बच्चों को लेकर तीन तलाक की कुप्रथा की वजह से पिता के घर लौटती थीं, तब इनको दर्द नहीं दिखता था। हालांकि हम परिवार वाले नहीं, लेकिन परिवार वालों का दर्द जरूर समझते हैं। उत्तर प्रदेश और पूरा देश हमारा परिवार है। इन घोर परिवारवादियों के लिए मुस्लिम बेटियों का दर्द कुछ नहीं, बल्कि इनके लिए ये सिर्फ केवल वोट हैं।”

यह बीजेपी सरकार ही है जिसने हमेशा महिलाओं की परेशानियों को समझा और शौचालय से लेकर आवास योजना और उज्जवला योजना तक का लाभ दिया। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को सबल बनाने में यहां की 10 करोड़ माताओं का बड़ा हाथ है। हमारी बेटियों की सुरक्षा और सम्मान बढ़े, ये डबल इंजन की सरकार की हमेशा प्राथमिकता रही है।

Send this to a friend