हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
देश आज स्वच्छता के क्षेत्र में नई गाथा लिख रहा- पीएम मोदी

ट्वीट में लिखा–“जनभागीदारी किस प्रकार किसी देश के विकास में नई ऊर्जा भर सकती है, स्वच्छ भारत अभियान इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है’’
मोदी सरकार आने के साथ ही देश के स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान दिया गया और विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इसके लिए जन भागीदारी की बेहद ज़रूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की थी कि वह इस स्वच्छता अभियान में सहयोग दें। लोगों के सहयोग के बिना यह अभियान अधूरा है। इसके बाद देश में एक नई दिशा की ओर कदम बढ़ाया है। इस पहल में नागरिकों ने अपना पूर्ण समर्थन दिया।
इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा–“जनभागीदारी किस प्रकार किसी देश के विकास में नई ऊर्जा भर सकती है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण स्वच्छ भारत अभियान है।” देश आज स्वच्छता के क्षेत्र में नई गाथा लिख रहा है। शौचालय का निर्माण हो या कचरे का निष्पादन, ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण हो या फिर सफाई की प्रतिस्पर्धा– देश आज स्वच्छता के क्षेत्र में नित नई गाथाएं लिख रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्वीट के साथ एक ग्राफिक्स भी शेयर किया। जिसमें स्वच्छ भारत मिशन के तहत अब तक के कामकाज का पूरा ब्योरा पेश किया गया है। इसके मुताबिक देश के सभी गांव और शहर खुले में शौच से मुक्त बन चुके हैं।
देश के किसी भी शहर और गांव में अब लोगों को खुले में शौच जाना पड़े इसके लिए 11.5 करोड से अधिक शौचालय बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि जनभागीदारी ने देश के विकास में एक नई ऊर्जा प्रदान की है। अगर इस अभियान को जन-जन का सहयोग नहीं मिलता तो यह अभियान सफल नहीं हो सकता था। इससे ज्ञात होता है कि जनभागीदारी देश के विकास में एक नई ऊर्जा बनकर उभरी है।