देश में कोरोना स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री की समीक्षा बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड स्थिति और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की समीक्षा बैठक

देशभर में अब कोरोना मामलों में काफी कमी आई है। लेकिन अभी खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक समीक्षा बैठक की। जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चर्चा हुई। हालांकि अब देश में रोजोना कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। साथ ही वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अधिकतर वयस्कों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। साथ ही अब किशोरों का भी वैक्सीनेशन हो रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4,575 नए केस सामने आए हैं। जिसके बाद देश में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 46,962 हो गई है। उल्लेखनीय है कि लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए केस 5 हजार से कम रहे हैं। वहीं कोरोना के कारण 145 लोगों की मौत हुई है। समग्र मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं कोरोना वायरस से अभी तक कुल 5,15,355 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।  

वहीं देश में वैक्सीनेशन अभियान भी जोरों से चल रहे हैं। बीते 24 घंटे में 18.69 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज देने के साथ बुधवार सुबह तक देश का कोरोना टीकाकरण कवरेज 179.33 करोड़ तक पहुंच गया। अब 15 से 18 साल की उम्र के किशोरों का भी वैक्सनेशन किया जा रहा है। जिसमें 75 प्रतिशत से ज्यादा किशोरों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है।

Send this to a friend