पीएम मोदी के गुजरात दौरे का आखिरी दिन, दाहोद को मिली 22 हजार करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आदि जाति महासम्मेलन’ में शिरकत की, कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गुजरात दौरे के आखिरी दिन दाहोद में आयोजित आदि जाति महासम्मेलन में पहुंचे जहां उन्होने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।

दाहोद और पंचमहाल के विकास से जुड़ी 22 हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है उनमें एक पेयजल से जुड़ी योजना है तो वहीं दूसरी योजना दाहोद को स्मार्ट सिटी बनाने से जुड़ी है।

 इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दाहोद “मेक मेक इन इंडिया” का काफी बहुत बड़ा केंद्र बनने जा रहा है। अब दाहोद में 20 हजार करोड़ रुपये का एक कारखाना लगने वाला है। प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही मेरा यह सपना था। इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव की विदेशों में भी मांग बढ़ रही है। इस मांग को पूरा करने के लिए भी दाहोद अब बड़ी भूमिका निभाएगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि भारत अब दुनिया के चुनिंदा देशों में से एक है जो 9 हजार हॉर्स पावर के शक्तिशाली लोको बनाता है। इस नए कारखाने से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। जिससे नए कारोबार की संभावनाएं होगी।

गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दौरे के दूसरे दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ ट्रेडोस और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के साथ जीसीटीएम की आधारशिला रखी थी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि यह केंद्र अगले 25 सालों में दुनिया में पारंपरिक चिकित्सा के नए युग की शुरुआत करेगा।

Send this to a friend