प्रधानमंत्री का त्रिपुरा और मणिपुर दौरा, अगरतला में एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया

4800 करोड़ की 22 परियोजनाओं की घोषणा एवं शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को त्रिपुरा और मणिपुर के दौरे पर रहे जहां अगरतला में एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उदघाटन करने के साथ साथ बहुत सी नई परियोजनाओं की घोषणा की शिलान्यास भी किया। स्वामी विवेकानंद मैदान में एकत्र भारी भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होने विश्वास दिलाया कि बीजेपी सरकार के रहते उत्तर-पूर्व के राज्य प्रगति में किसी से पीछे नहीं रहेंगे।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी का भारत, सबको साथ लेकर, सबके विकास और सबके प्रयास से ही आगे बढ़ेगा। कुछ राज्य पीछे रहें, कुछ राज्य के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसते रहें, ये असंतुलित विकास ठीक नहीं है। त्रिपुरा के लोगों ने दशकों तक, यहां यही सब देखा है। पहले यहां भ्रष्टाचार का बोलबाला था और विकास का कही नामोंनिशान तक नहीं था। पूर्व की सरकारों पर आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उस वक्त त्रिपुरा में न तो विकास विज़न था और न ही पूर्व सरकारों की विकास की कोई नीयत थी। बीजेपी का HIRA मॉडल — यानी हाईवे, इंटरनेट, रेलवे और एयरपोर्ट त्रिपुरा के विकास का मॉडल बनेगा। त्रिपुरा को नॉर्थ-ईस्ट का गेटवे बनाने का काम चल रहा है। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिपुरा ग्राम समृद्धि योजना और 100 विद्याज्योति स्कूलों का प्रोजेक्ट भी लॉन्च किया।

पीएम मोदी ने जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि जनता ने मणिपुर में ऐसी स्थिर सरकार बनाई जो पूरे बहुमत से, पूरे दमखम से चल रही है। यह उन्हीं के वोट के कारण हुआ है। हमारी सरकार सात सालों से पूरी मेहनत से काम कर रही है। और इन्ही सात वर्षों की मेहनत को मणिपुर कि जनता भी देश रही है। आज मणिपुर बदलाव का एक नई कार्य-संस्कृति का प्रतीक बन रहा है।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आज मणिपुर के खिलाड़ी विशेषकर देश के युवाओं के लिए प्रेरणा बन रहे हैं। डबल इंजन की सरकार के निरंतर प्रयास की वजह से इस क्षेत्र को उग्रवाद और असुरक्षा से छुटकारा मिला है। अब यहां पर शांति और विकास है। पूरे नॉर्थ ईस्ट में सैकड़ों नौजवान, हथियार छोड़कर विकास की मुख्यधारा में शामिल हुए हैं। जिन समझौतों का देश को दशकों से इंतजार था, हमारी सरकार ने वो ऐतिहासिक समझौते भी करके दिखाए हैं और इसके बाद ही मणिपुर ब्लॉकेड स्टेट से इंटरनेशनल ट्रेड के लिए रास्ते देने वाला स्टेट बन गया है।

Send this to a friend