सोमनाथ में नए सर्किट हाउस का प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोमनाथ में नए सर्किट हाउस का उद्घाटन किया, पर्यटन बढ़ाने के लिए चार खास बातों पर ज़ोर

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ में 30 करोड़ रुपये की लागत से बने नए सर्किट हाइस का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया। इस सर्किट हाउस को कुछ इस तरह से बनाया गया है कि इसके हर एक कमरे से समुद्र का दृश्य नजर आता है। उद्घाटन के बाद अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि, “अलग-अलग राज्यों, देश और दुनिया के अलग-अलग कोनों से सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने हर साल करीब करीब एक करोड़ श्रद्धालु आते हैं। ये श्रद्धालु जब यहाँ से वापस जाते हैं तो अपने साथ कई नए अनुभव, कई नए विचार और एक नई सोच लेकर जाते हैं।”

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि इस ट्रस्ट ने कोविड काल के दौरान यात्रियों की देखभाल की, समाज की जिम्मेदारी उठाई, इसमें ‘जीव ही शिव’ विचार के दर्शन होते हैं।

पीएम मोदी ने आगे बताया कि, “भगवान सोमनाथ की आराधना में हमारे शास्त्रों में कहा गया है- भक्तिप्रदानाय कृतावतारं तं सोमनाथं शरणं प्रपद्ये। यानी, भगवान सोमनाथ की कृपा अवतीर्ण होती है, कृपा के भंडार खुल जाते हैं। जिन परिस्थितियों में सोमनाथ मंदिर को तबाह किया गया और फिर जिन परिस्थितियों में सरदार पटेल जी के प्रयासों से मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ, वो दोनों ही हमारे लिए एक बड़ा संदेश हैं।”

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में वाराणसी की चर्चा भी की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि रामायण सर्किट के जरिए श्रद्धालु भगवान श्रीराम से जुड़े स्थलों का दर्शन कर सकते हैं। इसके लिए रेलवे द्वारा एक विशेष ट्रेन भी शुरु की गई है।

इसके अलावा उन्होंने पर्यटन बढ़ाने के लिए चार खास बातों का ध्यान रखने को कहा। जिसमें से सबसे पहली स्वच्छता है। पहले हमारे पर्यटन स्थल, पवित्र तीर्थस्थल भी अस्वच्छ रहते थे। आज स्वच्छ भारत अभियान ने ये तस्वीर बदली है। दूसरा महत्वपूर्ण तत्व सुविधा, तीसरा पहलू समय और चौथा महत्वपूर्ण तत्व हमारी सोच है।

Send this to a friend