कांग्रेस की राज्य सरकार रिमोट कंट्रोल से चलती है, पंजाब का भला नहीं कर सकती–नरेंद्र मोदी

जलंधर में रैली के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा–काँग्रेस हमेशा से सत्ता का दुरुपयोग करती आई है

पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जलंधर पहुंचे जहां उन्होंने पहली बार आमने सामने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। मंच पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और बीजेपी के दूसरे बड़े नेता विद्यमान रहे। प्रदेश की काँग्रेस सरकार और काँग्रेस पार्टी की आलाकमान पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि इनकी राज्य सरकार रिमोट कंट्रोल से चलती हैं। ये पंजाब का भला नहीं कर सकते हैं, इनका रवैया पंजाब के प्रति दुश्मनी का है।

अपनी इसी बात को आगे बढ़ते हुए उन्होने कहा कि राज्य के विकास के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह केंद्र के साथ तालमेल बना कर चलना चाहते थे। यह पार्टी को बर्दाश्त नहीं हुआ और उनको हटा दिया गया। आज प्रदेश में काँग्रेस पार्टी का जो हाल है, वह ऐसे ही कर्मों का फल है। इनके प्रमुख नेता सरेआम एक दूसरे की पोल खोल रहे हैं, विरोध कर रहे हैं। ये लोग राज्य को नाशमुक्त करने की बात करते हैं लेकिन जगह जगह इन्हीं के शराब के ठेके खुले हुए हैं।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के विज़न पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विकास हेतु नज़रिया बिलकुल साफ है और सबको साथ लेकर चलना हमारी नीति है। बीजेपी अगर पंजाब में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार का गठन करती है तो प्रदेश तेज़ी से विकास की दिशा में आगे बढ़ेगा। पंजाब के मेहनती और बहादुर लोगों को देश में चल रही प्रगति की लहर का बेहतर लाभ मिलेगा।

रैली के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि  “मैं सभी गुरुओं को प्रणाम करते हुए जालंधर की धरती से शक्तिपीठ देवी माता त्रिपुरमालिनी को श्रद्धापूवर्क नमन करता हूं। आज मेरी इच्छा थी कि इस कार्यक्रम के बाद मैं देवी जी के चरणों में जाकर नमन करूं। देवी जी का आशीर्वाद लूं, लेकिन यहां के प्रशासन और पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए।” उनके इस कथन को राजनीतिक हलक़ों में पंजाब सरकार की अक्षमता पर परोक्ष टिप्पणी माना जा रहा है।




Send this to a friend