असम में प्रधानमंत्री मोदी ने 6 कैंसर अस्पताल राष्ट्र को समर्पित किए

7 नए अस्पतालों की रखी आधारशिला भी रखी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को असम दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने राज्य में कैंसर के 6 नव-निर्मित अस्पताल राष्ट्र को समर्पित किए और इसके साथ ही 7 नए अस्पतालों की आधारशिला भी रखी। डिब्रूगढ़ के खनिकर मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों के स्वस्थ जीवन की कामना की। साथ ही कहा कि अस्पताल जरूरी है और सरकार इसे बनवा भी रही है। लेकिन अगर यह नए अस्पताल मरीजों से खाली रहेंगे तो उन्हें बहुत खुशी होगी।

 प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम यह अस्पताल इसलिए बना रहे हैं ताकि अगर कभी अस्पताल जाने की नौबत आ जाए तो कैंसर के मरीजों को भटकना न पड़े। असम में कैंसर अस्पतालों की इतनी अधिक जरूरत इसलिए हो रही है क्योंकि यहां बहुत बड़ी संख्या में यह बीमारी सामने आ रही है। नॉर्थ ईस्ट में कैंसर बड़ी समस्या है जिससे सबसे अधिक गरीब परिवार ही प्रभावित होते हैं। पहले यहां पर कोई व्यक्ति कैंसर से पीड़ित होता था तो उसे इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ता था। दूसरे शहरों में इलाज के लिए जाना पड़ता था जिससे बहुत असुविधा होती थी।

 लेकिन पिछले 5 सालों में यहां जिस तरह से कदम उठाए गए हैं। उससे पीड़ितों को काफी राहत मिली है। इसके लिए मैं सर्बानंद सोनोवाल, हेमंत बिसवा सरमा और टाटा ट्रस्ट को धन्यवाद देता हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि पिछले कुछ सालों में कैंसर की नई नई दवाइयाँ भी बनाई गई हैं। जिससे कैंसर के इलाज में इस्तेमाल दवाओं की कीमतें आधी रह गई हैं। इससे करीब 1000 करोड़ रुपए की बचत भी हुई है। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों से मरीजों को 900 से भी अधिक किस्म की दवाई अब सस्ते दामों में मिल रही हैं।

 वहीं देश में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थानों (एम्स) को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2014 से पहले देश में केवल 7 एम्स थे। लेकिन हमारी केंद्र सरकार ने हालात में सुधार करते हुए देश में 16 नए एम्स घोषित किए। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि यहां एकसाथ छह कैंसर अस्पतालों का लोकार्पण किया गया है। लेकिन एक वक्त वह भी था जब यहां एक अस्पताल भी खुल जाए तो बड़ी बात मानी जाती थी।

Send this to a friend