हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
अबोहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दावा, कहा- पूरा पंजाब चाहता है डबल इंजन की सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबोहर में जनसभा को किया संबोधित, पीएम का दावा- पूरा पंजाब डबल इंजन की सरकार चाहता है
विधानसभा चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अबोहर की नई अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि पूरा पंजाब डबल इंजन की सरकार चाहता है। वहीं इस दौरान पीएम मोदी ने पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के यूपी के भइया वाले बयान को शर्मनाक बताया।
प्रियंका गांधी का नाम लिए बिना उन्होने कहा कि दिल्ली में बैठा एक परिवार इस बयान पर ताली भी बजा रहा था। ये कहते हैं कि बिहार के लोगों को घुसने नहीं देंगे। क्या सभी भूल गए हैं कि गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म पटना में हुआ है। संत रविदास जी का जन्म भी उत्तर प्रदेश में ही हुआ है तो क्या उनके नाम को भी मिटा देंगे। पंजाब में एक भी ऐसा गांव नहीं है जहां यूपी बिहार के लोग मेहनत नहीं करते हैं। कांग्रेस पार्टी के चरित्र पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही एक क्षेत्र के लोगों को दूसरे क्षेत्र के लोगों से लड़ाती आई है।
नरेंद्र मोदी ने अपने सम्बोधन में पंजाब में भी कमल खिलने का दावा किया। साथ ही विश्वास दिलाया कि पंजाब में बीजेपी सरकार आई तो माफियाओं की विदाई होगी। इसके साथ ही उन्होंने जनता से पांच साल सेवा का मौका देने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि 84 के दंगों के समय कांग्रेस के नेता क्या कर रहे थे, आपसे ज्यादा और कौन जान सकता है। मैं उस वक्त गुजरात में था, एक भी सिख परिवार को तकलीफ नहीं होने दी।
प्रधानमंत्री ने बताया कि इस चुनाव में पंजाब में ये मेरी आखिरी सभा है। मैं बीते कुछ दिनों में पंजाब के अलग अलग क्षेत्रों में गया हूं। पूरे पंजाब में आज एक ही आवाज उठ रही है, बीजेपी को जिताना है, एनडीए को जिताना है। उन्होंने लोगों से कहा कि आप देखिए, देश के इतने सारे राज्य हैं जहां कांग्रेस एक बार गई, फिर लौटकर नहीं आई और जहां बीजेपी को जनता का आशीर्वाद मिल गया, वहां तो कांग्रेस जड़-मूल से साफ हो गई।