हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
भारत सिर्फ एक भूक्षेत्र नहीं एक महान विरासत है–नरेंद्र मोदी

गुरु श्री तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व पर लाल किले से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने विशेष सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरु श्री तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर लाल किला में आयोजित विशाल समागम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने गुरु साहिब के सम्मान में विशेष सिक्का और डाक टिकट जारी किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए श्री गुरु तेग बहादुर जी के त्यागमय जीवन और बलिदान का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि उस ज़ुल्म के दौर में गुरु तेग बहादुर जी आततायी औरंगजेब के सामने चट्टान बनकर खड़े हो गए थे। अपनी आस्था पर अडिग रहकर उन्होने मानवता के लिए नए आदर्श स्थापित किए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि त्याग की इस भावना को शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है। आज हमारा देश हमारे गुरुओं के आदर्शों पर ही चल रहा है। इसके लिए आप सभी देशवासियों को प्रकाश पर्व की हार्दिक बधाई देता हूं और इस भव्य समारोह में आने वाले सभी श्रद्धालुओं का तहे दिल से स्वागत करता हूं। इस लाल किले में गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को देखा है और उनके बलिदान को भी देखा है। इसलिए लाल किले पर हो रहा यह आयोजन बहुत विशेष हो जाता है। आज हम जहां हैं वह केवल स्वाधीनता सेनानियों के बलिदान के कारण ही है। हिंदुस्तान दुनिया को परोपकार का संदेश देने वाला देश है। भारत सिर्फ एक भूमि ही नहीं है यह एक महान विरासत है जिसे हमारे ऋषि-मुनियों ने सींचा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उस समय देश में मजहबी कट्टरता की आंधी आई हुई थी। तत्कालीन शासकों ने हिंसा की पराकाष्ठा कर दी थी। उस समय भारत को अपनी पहचान देने के लिए गुरु श्री तेग बहादुर जी सामने आए। औरंगजेब के सामने गुरु तेग बहादुर जी हिंद की चादर बन गए और चट्टान बन कर खड़े रहे। संस्कृति की रक्षा के लिए गुरु तेग बहादुर जी ने बलिदान दिया था। औरंगजेब ने भले ही कई सिर धड़ से अलग किए लेकिन हमारी आस्था को हम से अलग नहीं कर सका।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं अपनी सरकार का सौभाग्य मानता हूं कि हमें महान गुरु साहिबान की सेवा करने का सौभाग्य मिला। श्री गुरु नानकदेव जी का 550वां और श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी का 350वां प्रकाश पर्व धूमधाम से देश भर में मनाया गया था। आज श्री गुरु तेगबहादुर जी का 400वां प्रकाशोत्सव पूरी शानोशौकत से मनाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आज भारत अमर खड़ा है और लगातार आगे बढ़ रहा है। हम सभी मिलकर भारत को एक नई ऊंचाई पर ले जाने में सक्षम होंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले बुधवार को अमित शाह ने इस भव्य समागम का शुभारंभ किया था। इस दौरान यहां चित्ताकर्षक लेजर लाइट शो के जरिए लोगों को सिखों के नौवें गुरुश्री तेग बहादुर जी के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और जाने माने रागी जत्थों ने शबद-कीर्तन किया।