हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
देवघर रोप-वे हादसा: प्रधानमंत्री ने बचाव कार्यों में जुटे कर्मियों से की बात

कहा–सारा देश आपके प्रयासों की सराहना कर रहा है।
झारखंड के देवघर में हुए रोप-वे हुए हादसे में बचाव कार्यों में जुटे बचाव दलों के सदस्यों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की और भारतीय वायु सेना के कर्मियों, भारतीय सेना, आइटीबीपी, एनडीआरएफ स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित इस साहसिक अभियान में सम्मिलित सेवाकर्मिओं की तारीफ की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी जवानों ने 3 दिनों की अवधि में चौबीसों घंटे काम किया। सभी ने मिलकर एक कठिन ऑपरेशन को पूरा किया है और कई नागरिकों की जान बचाई है। सभी कर्मियों के प्रयासों की पूरे देश ने सराहना की है। प्रधानमंत्री ने हादसे में जिन लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी उनके लिए दुख व्यक्त भी किया है। उन्होने कहा कि देश को गर्व है कि हमारे पास थल सेना, वायु सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ के जवान और पुलिस के रूप में ऐसी कुशल फॉर्स है जो देशवासियों को हर संकट से सुरक्षित बाहर निकालने में हमेशा प्रयासरत रहती है।
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं वायु सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, सेना और जिला प्रशासन के सभी प्रतिनिधियों को बधाई देता हूं। साथ ही धन्यवाद देता हूं क्योंकि यह एक अति कठिन था जिसे सभी ने मिलकर धैर्य पूर्वक अंजाम दिया। इतने कम समय में इतनी सारी एजेंसियों ने तालमेल के साथ काम किया। कम से कम नुकसान के साथ ऑपरेशन को सफल बनाया।
दरअसल देवघर में त्रिकुट पहाड़ियों पर रविवार को ट्रोलियां टकराने के कारण हादसा हुआ था। जिसके कारण कई यात्री हवा में लटके हुए थे। कम से कम 60 से अधिक पर्यटक 40 घंटे से अधिक समय तक केवल तारों में फंसे रहे। पर्यटकों को बचाने के लिए भारतीय वायु सेना, सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और जिला प्रशासन के संयुक्त बलों ने अभियान चलाया था। इस दौरान बहुत से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। तो वहीं हादसे में तीन लोगों की जान चली गई।