यूपी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई सौगात, गंगा एक्सप्रेस-वे का किया शिलान्यास

यूपी के शाहजहांपुर में प्रधानमंत्री मोदी ने 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर पहुंच कर राज्य को एक नई सौगात दी है। यहाँ उन्होंने शनिवार को 36,200 करोड़ की लागत ने बनने वाले और करीब 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया है। गंगा एक्सप्रेस वे मेरठ से प्रयागराज तक यूपी के 12 जिलों से होकर गुजरेगा। साथ ही यूपी के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र को आपस में जोड़ेगा। यह सौगात देने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद यूपी के शाहजहांपुर पहुंचे और गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया। इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने विपक्ष पर तो निशाना साधा ही साथ ही एक नया गणित भी जनता को समझा गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे यहां कुछ राजनीतिक दल ऐसे रहे हैं जिन्हें देश की विरासत से भी दिक्कत है, देश के विकास से भी। देश की विरासत से दिक्कत है क्योंकि इन्हें अपने वोटबैंक की चिंता ज्यादा सताती है। देश के विकास से दिक्कत क्योंकि गरीब की, सामान्य आदमी की इन पर निर्भरता दिनों-दिन कम हो रही है। इन लोगों को गंगा जी के सफाई अभियान से दिक्कत है। यही लोग हैं जो आतंक के आकाओं के खिलाफ सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाते हैं। यही लोग हैं जो भारतीय वैज्ञानिकों की बनाई मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन को कठघरे में खड़ा कर देते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि जब पूरा यूपी एक साथ बढ़ता है तो देश आगे बढ़ता है। इसलिए डबल इंजन की सरकार का फोकस यूपी के विकास पर है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ हम यूपी के विकास के लिए ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं। यूपी में आज जो आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है वो ये दिखाता है कि संसाधनों का सही उपयोग कैसे किया जाता है। गंगा एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास के बाद पीएम बोले कि ये एक्सप्रेस-वे यूपी में प्रगति के नए द्वार खोलेगा। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रदेश में 1947 से 2017 तक डेढ़ एक्सप्रेस वे बना था लेकिन अब 6 नए एक्सप्रेस वे बनाने का काम हुआ है।

प्रदेश में चुनाव हैं तो ऐसे में ये सभी बातें और वादे मायने रखते हैं। इसीलिए तो देश के प्रधानमंत्री खुद भी ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं। अब 21, 23 और 28 दिसंबर को फिर यूपी के दौरे पर पहुचेंगे। इस दौरान और बहुत कुछ प्रदेश की जनता के मिलने की पूरी उम्मीद है।

Send this to a friend