हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
उत्तर प्रदेश की जनता ने इनको 2014 में हराया, 2017 में हराया, 2019 में हराया और अब 2022 में भी ये घोर परिवारवादी फिर से हारेंगे–नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम योगी के समर्थन में जनसभा में कहा- चुनावों के नतीजे आने पर होली से 10 दिन पहले ही मनाई जाएगी रंगों वाली होली
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की गहमा-गहमी के बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर देहात के शहजादपुर मैदान में पहुंचे। जहां उन्होने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी समेत विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सपा को 2022 के चुनाव में सिर्फ हार ही हाथ लगेगी। साथ ही कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में होली से 10 दिन पहले ही रंगों वाली होली मनाई जाएगी। जैसे ही विधानसभा चुनावों के 10 मार्च को नतीजे सामने आएंगें वैसे ही पूरे राज्य में बीजेपी की जीत की खुशी में धूमधाम से रंगों वाली होली मनाई जाएगी।
उत्साहित जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास ही सारी समस्याओं का हल है। विपक्ष का काम केवल मतदाताओं को गुमराह करना ही है। और जब हार जाते हैं तो हार का ठीकरा जनता के सिर मढ़ देते हैं। उत्तर प्रदेश की जनता ने इन्हें 2014 में हराया, 2017 में हराया, 2019 में हराया और अब 2022 में भी ये घोर परिवारवादी फिर से हारेंगे।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये लोग हर बार ही चुनाव में कोई नया साथी लेकर आते हैं। यहां तक कि ये लोग हर बार जिस साथी को चुनाव में लेकर आते हैं, उसको भी धक्का मारकर निकाल देते हैं। जो अपने ही साथी का साथ नहीं दे सकते, वो आपका क्या ही साथ देंगे।
वहीं मोदी ने इस मौके पर गोवा चुनावों में भी हिन्दू वोट बांटने की राजनीति कर रही टीएमसी को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि “TMC के एक नेता जो गोवा में पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं उनसे जब सवाल पूछा गया कि यहां आपकी पार्टी का कोई वजूद नहीं है तो आप यहां चुनाव लड़ने क्यों आए हो? उन्होंने कहा कि हमने तो उस पार्टी से इसलिए गठबंधन किया क्योंकि हम गोवा में हिन्दू वोटों को बांटना चाहते हैं।”