हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
रूस से वार्ता विफल रही तो होगा तीसरा विश्वयुद्ध–जेलेंस्की

यूक्रेन और रूस में जारी संघर्ष के बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा ‘इस युद्ध का समाधान बिना वार्ता के नहीं हो सकता है ’
यूक्रेन में रूसी सेना के हमले लगातार जारी है। अब इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। जेलेंस्की का कहना है कि वो रूस के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं क्योंकि बातचीत से ही युद्ध का समाधान होता है। लेकिन इसके साथ ये भी जोड़ा कि अगर ये बातचीत विफल हो जाती है तो इसका परिणाम तीसरे विश्वयुद्ध के रूप में देखने को मिलेगा।
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस कहा कि मैं समझता हूं कि इस युद्ध का हल बिना वार्ता के नहीं हो सकता है। इसलिए मैं राष्ट्रपति पुतिन के साथ बातचीत के लिए तैयार हूं। यूक्रेन के राष्ट्रपति का यह बयान उस वक्त सामने आया है जब यूक्रेन के प्रमुख शहरों में रूस की सेना लगातार हमले कर रही हैं। वहीं इस यूक्रेन ने दावा किया है कि रूसी सेना के हमले में अब तक कई बच्चों और महिलाओं सहित अनेक नागरिकों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन ने रूस पर युद्ध अपराध करने का आरोप भी लगाया है।
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने आगे कहा कि इस युद्ध को रोकने के लिए यह कदम उठाना चाहिए। दोनों देशों के बीच संघर्ष ऐसे ही बढ़ता रहा तो इसकी चपेट में पूरी दुनिया आ जाएगी और यह लड़ाई एक वैश्विक संघर्ष का रूप ले लेगी। रूसी हमले में यूक्रेन का अब तक काफी नुकसान हो चुका है। यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल के एक स्कूल पर भी रूसी सेना की ओर से बमबारी की गई थी। सबसे बड़े इस्पात संयंत्र को भी रूसी हमले में काफी नुकसान हुआ है। यूक्रेन द्वारा जारी एक वीडियो में जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने जो मारियुपोल पर हमला किया है वो इतिहास में दर्ज होगा।