मध्य प्रदेश में स्वामी विवेकानंद जयंती पर रोजगार दिवस का आयोजन

मध्य प्रदेश के युवा नौकरी की मांग नहीं कर रहे हैं, बल्कि राज्य में नौकरी चाहने वालों की मदद कर रहे हैं — शिवराज सिंह चौहान


बुधवार को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर आयोजित रोजगार दिवस कार्यक्रम में उपस्थितों को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि पिछले दो महीनों की अवधि में प्रदेश में 5,26,510 लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत 2,654 करोड़ रुपये का ऋण दिया गया। ये ऋण प्रधानमंत्री के “आत्मनिर्भर भारत” अभियान को गति देने के लिए युवाओं को दिए गए हैं ताकि युवा-वर्ग अपना व्यवसाय शुरू करके आत्मनिर्भर बने और दूसरों को रोजगार दे सके।

शिवराज चौहान ने इस दौरान कहा कि नई शिक्षा नीति में समृद्ध भारत के विकास की दृष्टि है। युवाओं में आत्मनिर्भर होने के साथ साथ रोजगार पैदा करने का कौशल होना ज़रूरी है। यह गर्व की बात है कि मध्य प्रदेश के युवा नौकरी की मांग नहीं कर रहे हैं, बल्कि राज्य में नौकरी चाहने वालों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश ने कोविड-19 संकट के दौरान भी निवेश आकर्षित किया और निवेशकों को कम लागत पर जमीन और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराकर राज्य में क्लस्टर-वार उद्योग स्थापित किए जा रहे हैं।

एक सरकारी अधिकारी के अनुसार, लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, पीएम स्वानिधि योजना और कई अन्य योजनाओं के तहत ऋण प्रदान किए गए हैं। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि शिवराज सरकार पिछले 16 सालों से रोजगार को लेकर केवल झूठे आश्वासन ही दे रही है।

Send this to a friend