गोवा में पीएम नरेंद्र मोदी का जीत का दावा, कहा– 24 फरवरी को कमल खिलाने के लिए भारी मात्रा में वोट करेंगे मतदाता

गोवा में बोडगेश्वर मंदिर में पीएम नरेंद्र मोदी ने की पूजा-अर्चना, जनसभा को भी किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गोवा के मापुसा पहुंचे जहां उन्होंने बोडगेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गोवा में आकर उनमें एक नई उर्जा आ जाती है। इसके साथ ही गोवा के विकास को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि गोवा इतने बुलंद स्वर में ‘विकास और बीजेपी’ की बात कर रहा है, कि उसकी आवाज दूर-दूर तक जा रही है।

प्रधानमंत्री ने गोवा के सीएम प्रमोद सावंत की भी तारीफ की और विश्वास जताया कि युवा नेतृत्व में गोवा के उज्जवल भविष्य के लिए विकास यूं ही जारी रहेगा। वहीं पीएम मोदी ने गोवा में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कहा कि गोवा में एक बार फिर कमल खिलेगा। मतदाता भारी मात्रा में बीजेपी को अपना वोट देंगे। “गोवा की अपनी एक खास संस्कृति और पहचान है, और गोवा सबको साथ लेकर भी चलता है। जिनको गोवा की इस संस्कृति की परवाह नहीं है, उन्होंने गोवा को अपने भ्रष्टाचार का लूटतंत्र बनाकर रखा था। लेकिन भाजपा ने गोवा के लिए स्वयंपूर्ण गोवा का मंत्र दिया।”

पीएम मोदी ने इसके अलावा कहा कि, “आज़ादी के बाद जो राजनीतिक दल दशकों तक सत्ता में रहे, उन्होंने लोगों को इस बात पर बांटा कि कुछ को ये मिलेगा, कुछ को नहीं। मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी उनका यही रवैया रहा। योजनाओं का लाभ 100% लोगों तक पहुंचाना, उनकी ऐसी ही बांटने वाली नीतियों का जवाब है।”

Send this to a friend